
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज बुश सीनियर का 94 साल की उम्र में निधन
क्या है खबर?
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज एच डब्ल्यू बुश का 94 साल की उम्र में शुक्रवार को निधन हो गया।
12 जून, 1924 को जन्मे बुश 1989 से 1993 तक अमेरिका के 41वें राष्ट्रपति रहे। इससे पहले बुश 1981 से 1989 तक अमेरिका के उप-राष्ट्रपति भी रहे थे।
उन्होंने चार दशकों तक चले शीत युद्ध से अमेरिका को बाहर लाने में अहम भूमिका निभाई थी।
बुश के परिवार ने बताया कि उनका निधन शुक्रवार को रात 10 बजे हुआ।
सेहत
पिछले छह सालों से व्हीलचेयर पर थे बुश
लगभग आठ महीने पहले बुश की पत्नी बारबरा का भी निधन हुआ था।
बुश का 73 साल का वैवाहिक जीवन अमेरिकी इतिहास में किसी भी राष्ट्रपति के मुकाबले सबसे लंबा था।
पत्नी की मौत के बाद बुश को खून में संक्रमण के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
बुश पार्किंसन बीमारी से पीड़ित थे, जिस वजह से वे पिछले छह सालों से व्हीलचेयर पर थे।
बता दें कि उन्होंने दूसरे विश्व युद्ध में बतौर पायलट हिस्सा लिया था।
बयान
खुद को 'वॉर हीरो' कहलाना पसंद नहीं
जॉर्ज एच डब्ल्यू बुश को खुद को 'वॉर हीरो' कहा जाना पसंद नहीं था। साल 2003 में उन्होंने कहा था कि लोग उन्हें 'वॉर हीरो' कहते हैं, लेकिन एक शख्स जिसका हवाई जहाज नीचे गिरा दिया गया हो, वह हीरो कैसे हो सकता है।
सूचना
जॉर्ज डब्ल्यू बुश ने जारी किया बयान
जॉर्ज एच डब्ल्यू बुश के बेटे और अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज डब्ल्यू बुश ने अपने पिता की मौत पर बयान जारी किया।
जॉर्ज डब्ल्यू बुश ने अपने बयान में कहा, "जेब, नील, मार्विन, डोरो और मैं यह घोषणा करते हुए काफी दुखी हैं कि 94 वर्ष के सराहनीय जीवन के बाद हमारे प्रिय पिता का निधन हो गया।"
उन्होंने अपने बयान में कहा कि जॉर्ज एच डब्ल्यू बुश एक सदचरित्र व्यक्ति और सर्वश्रेष्ठ पिता थे।
करियर
सीनियर बुश का राजनैतिक करियर
अमेरिका के मैसाचुसेट्स में जन्मे बुश अमेरिका के 41वें राष्ट्रपति थे। उनका कार्यकाल 1989 से 1993 तक था। बुश को विदेश नीति का अच्छा जानकार माना जाता था।
1993 में रिपब्लिकन पार्टी से दूसरे कार्यकाल के लिए खड़े हुए सीनियर बुश को राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेट उम्मीदवार बिल क्लिंटन के सामने हार का सामना करना पड़ा था।
आठ सालों तक उपराष्ट्रपति के पद पर रहने के अलावा बुश टेक्सास कांग्रेसमैन, सीआई डायरेक्टर और नोनाल्ड रेगन के उप प्रमुख भी रहे।
ट्विटर पोस्ट
बराक ओबामा ने जताया दुख
America has lost a patriot and humble servant in George Herbert Walker Bush. While our hearts are heavy today, they are also filled with gratitude. Our thoughts are with the entire Bush family tonight – and all who were inspired by George and Barbara’s example. pic.twitter.com/g9OUPu2pjY
— Barack Obama (@BarackObama) December 1, 2018