पाकिस्तान को बड़ा झटका, अमेरिका ने 1.66 बिलियन डॉलर की मदद पर लगाई रोक
आर्थिक संकट से जूझ रहे पाकिस्तान को अमेरिका ने बड़ा झटका देते हुए 1.66 बिलियन डॉलर की मदद पर रोक लगा दी है। यह रकम पाकिस्तान को अमेरिका सुरक्षा सहायता के नाम पर देने वाला था। लेकिन आतंकी संगठनों को खत्म करने में नाकाम रहने पर अमेरिका ने पाकिस्तान को यह सहायता राशि नहीं देने का फैसला लिया है। अमेरिकी रक्षा विभाग के मुख्यालय पेंटागन की ओर से बुधवार को जारी बयान में इस बात की जानकारी दी गई है।
रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता कर्नल रॉब मैनिंग ने की पुष्टि
अमेरिकी रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता कर्नल रॉब मैनिंग ने फैसले की पुष्टि करते हुए कहा, "पाकिस्तान को दी जाने वाली 1.66 बिलियन अमेरिकी डॉलर की सहायता पर रोक लगा दी गई है।" अमेरिका ने यह फैसला राष्ट्रपति ट्रंप के उस बयान के बाद लिया है, जिसमें उन्होंने आतंकवाद के मसले पर पाकिस्तान की आलोचना की थी। राष्ट्रपति ट्रंप ने सोमवार को कहा था कि पाकिस्तान ने अमेरिका से अरबों डॉलर लिए, लेकिन लादेन के वहां रहने की जानकारी नहीं दी।
बुरे दौर में है अमेरिका और पाकिस्तान का रिश्ता
अमेरिका और पाकिस्तान के रिश्ते में लगातार गिरावट देखी जा रही है। सितंबर में ट्रंप प्रशासन ने पाकिस्तान को दी जाने वाली 300 मिलियन डॉलर की सहायता राशि पर रोक लगा दी थी। उससे पहले पाकिस्तान, अफगानिस्तान और मध्य एशिया पर अपनी नीति की रूपरेखा तय करते समय भी राष्ट्रपति ट्रंप ने पाकिस्तान को आंतकियों को शरण देने वाला बताया था। अपनी नई नीति का ऐलान करते हुए ट्रंप प्रशासन ने पाकिस्तान को सख्त लहजे में चेतावनी भी दी थी।
फैसले को पूर्व अधिकारी ने अमेरिकी कुंठा का संकेत बताया
ट्रंप प्रशासन के इस फैसले को अमेरिकी रक्षा मंत्रालय के पूर्व अधिकारी डेविड सिडनी ने अमेरिकी कुंठा का संकेत बताया है। बराक ओबामा के समय अफगानिस्तान, पाकिस्तान और मध्य एशिया में काम कर चुके डेविड सिडनी ने कहा कि "अमेरिकी चेतावनी के बाद भी पाकिस्तान ने आतंकवाद के मामले में अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया है। पाकिस्तान अपने पड़ोसी देशों में आतंक फैलाने वाले समूहों को रोकने को लेकर भी कुछ काम नहीं कर रहा है।"
राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा पाकिस्तान ने हमसे पैसे लिए लेकिन हमारे लिए कुछ नहीं किया
पाकिस्तान के रवैये पर अमेरिकी राष्ट्रपति ने सोमवार को ट्वीट करते हुए लिखा था कि पाकिस्तान ने हमसे पैसे लिए, लेकिन हमारे लिए कुछ नहीं किया। डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट किया था, 'हम पाकिस्तान को अरबों डॉलर नहीं दे रहे, क्योंकि उन्होंने हमसे पैसे लिए और हमारे लिए कुछ नहीं किया। लादेन इसका मुख्य उदाहरण है। अफगानिस्तान भी वैसा ही एक देश है। वे उन देशों में से हैं, जिन्होंने अमेरिका से लिया लेकिन बदले में कुछ नहीं दिया।'