जियो के प्रीपेड प्लान्स भी हुए 21 प्रतिशत तक महंगे, नई कीमतें आज से लागू
एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया (Vi) के बाद रिलायंस जियो की ओर से भी प्रीपेड प्लान्स की कीमतों में बदलाव किया गया है। कंपनी के प्रीपेड प्लान्स करीब 21 प्रतिशत तक महंगे हो गए हैं और यूजर्स को पहले जैसे बेनिफिट्स के लिए अब पहले से ज्यादा खर्च करना होगा। जियो का सबसे सस्ता (जियोफोन) प्लान अब 91 रुपये का हो गया है, वहीं एनुअल प्लान के लिए अब 2,879 रुपये देने होंगे। नई कीमतें आज से लागू हो गई हैं।
480 रुपये तक ज्यादा देने होंगे
अनलिमिटेड प्रीपेड प्लान ऑफरिंग्स के लिए अब जियो यूजर्स को 480 रुपये तक ज्यादा होंगे। कंपनी ने कहा कि टेलिकॉम इंडस्ट्री में अच्छी सेवाएं देते रहने के लिए कीमत से जुड़े बदलाव किए जा रहे हैं। डाटा ऐड-ऑन्स की कीमतें भी बढ़ा दी गई हैं, जबकि इनके साथ मिलने वाले बेनिफिट्स में बदलाव नहीं किया गया है। TRAI की ओर से शेयर किए गए डाटा के मुताबिक, जियो के पास भारत में सबसे ज्यादा 36.43 प्रतिशत टेलिकॉम मार्केट शेयर है।
जियोफोन प्लान की कीमत भी बदली
रिलायंस जियो ने 75 रुपये वाले सस्ते जियोफोन प्लान की कीमत बढ़ाकर 91 रुपये कर दी है। इसमें पहले की तरह 28 दिन की वैलिडिटी के साथ 3GB डाटा, अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और 50 SMS मिलते रहेंगे। वहीं, कंपनी का सबसे प्रीमियम 2,399 रुपये वाला प्लान अब 2,878 रुपये का हो गया है। इसमें 365 दिन की वैलिडिटी के साथ रोज 2GB डाटा, अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और रोज 100 SMS मिलते हैं।
अनलिमिटेड कॉलिंग वाले प्लान्स की कीमत
अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग वाले प्लान्स की बात करें तो 129 रुपये वाला प्लान 155 रुपये का हो गया है, जिसमें 28 दिन के लिए 2GB डाटा और 300 SMS मिलते हैं। 149 रुपये वाला प्लान 179 रुपये का हो गया है, जिसमें 1GB डेली डाटा और 100 SMS रोज 24 दिनों के लिए मिलते हैं। 199 रुपये वाला पैक 239 रुपये का हो गया है, जो 28 दिन के लिए 1.5GB डेली डाटा और रोज 100 SMS ऑफर करता है।
डेली डाटा वाले ये प्लान महंगे हुए
28 दिन की वैलिडिटी वाला 249 रुपये का प्लान अब 299 रुपये का हो गया है और इसमें 2GB डेली डाटा मिलता है। 56 दिन की वैलिडिटी के साथ आने वाले 399 रुपये और 444 रुपये वाले प्लान्स अब 479 रुपये और 533 रुपये के हो गए हैं और क्रम से 1.5GB और 2GB डेली डाटा देते हैं। सभी प्लान्स अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और रोज 100 SMS ऑफर करते हैं।
84 दिन की वैलिडिटी वाले प्लान्स
84 दिन की वैलिडिटी के साथ आने वाले 329 रुपये, 555 रुपये और 599 रुपये के प्लान्स अब 395 रुपये, 666 रुपये और 719 रुपये के हो गए हैं। इनमें क्रम से 6GB, 1.5GB डेली और 2GB डेली डाटा मिलता है। अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ ये प्लान रोज 100 SMS देते हैं। 1,299 रुपये वाला प्लान 336 दिन की वैलिडिटी के साथ अब 1,559 रुपये में 24GB डाटा और 3600 SMS के साथ फ्री कॉलिंग देगा।
डाटा ऐड ऑन्स की कीमत इतनी बढ़ी
51 रुपये, 101 रुपये और 251 रुपये वाले डाटा ऐड ऑन्स की कीमत बढ़कर 61 रुपये, 121 रुपये और 301 रुपये हो गई है। ये प्लान्स क्रम से 6GB, 12GB और 50GB (30 दिन वैलिडिटी) डाटा ऑफर करते हैं।