करौली बाबा आलीशान कोठी के सवाल पर बोले- नहीं रहेंगे झोपड़ी में, क्या उखाड़ लोगे
करौली बाबा के नाम से चर्चित संतोष सिंह भदौरिया का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसमें वह लग्जरी लाइफ से संबंधित एक सवाल का जवाब दे रहे हैं। पत्रकार ने जब उनसे सवाल किया कि आपके पास आलीशान कोठी है, लग्जरी कार है तो बाबा बोले, "कोई अंगूठी है? कोई सोना-चांदी है? कोई आडंबर है? एक बनियान है, वो भी उतार दें? क्या लग्जरी है? झोपड़ी में रहें? इनकी इच्छा है। नहीं रहेंगे झोपड़ी में। क्या उखाड़ लेंगे।"
बाबा का कानपुर में लव-कुश आश्रम, दूर-दूर से आते हैं लोग
रिपोर्ट्स के मुताबिक, करौली बाबा ने कानपुर के बिधनू थाना क्षेत्र के करौली गांव में लव-कुश आश्रम बना रखा है। यहां दूर-दूर से लोग पहुंचते हैं। उनके कई वीडियो पिछले कई दिनों से सोशल मीडिया पर वायरल हैं, जिसमें वह प्रवचन देते और लोगों की समस्याओं का समाधान करते नजर आए। NBT के मुताबिक, बाबा पर हत्या समेत कई मामलों में केस दर्ज हैं। वह जमानत पर रिहा हैं। उनके आश्रम में पहुंचने के लिए काफी शुल्क देना होता है।