Page Loader
माता-पिता ने पढ़ाई के लिए जमा पैसे शादी पर किए खर्च, बेटी ने कर दिया मुकदमा 
बेटी ने अपने ही माता-पिता पर दर्ज किया मुकदमा

माता-पिता ने पढ़ाई के लिए जमा पैसे शादी पर किए खर्च, बेटी ने कर दिया मुकदमा 

लेखन गौसिया
Mar 25, 2023
05:48 pm

क्या है खबर?

सोशल मीडिया पर आए दिन अजीबोगरीब खबरें वायरल होती रहती हैं, जिनके बारे में सुनकर हैरानी होती है। इसी कड़ी में अब रेडिट पर एक पोस्ट शेयर की गई है। इस पोस्ट के मुताबिक, बेटी ने अपने ही माता-पिता पर केवल इस कारण मुकदमा दायर कर दिया है कि उन्होंने उसकी पढ़ाई के लिए दिवंगत परदादी द्वारा जमा किए गए पैसों को बिना बताए बेटे की भव्य शादी करने पर खर्च कर दिए। आइए पूरा मामला जानते हैं।

मामला

क्या है मामला?

रिपोर्ट्स के मुताबिक, रेडिट यूजर ने पोस्ट के जरिये बताया कि स्नातक की डिग्री प्राप्त करने के बाद आगे की शिक्षा के लिए वह जब बैंक से पैसे लेने गईं तो उसे पता चला कि बचत खाते में सिर्फ 10 लाख रुपये बचे हैं। इसके बाद उसने अपने माता-पिता से इस बारे में पूछा तो उन्होंने बताया कि उन्हें भाई की शादी के खर्चों के भुगतान के लिए पैसों की जरूरत थी। इसलिए उन्होंने उन पैसों को इस्तेमाल कर लिया।

शिक्षा

यूजर की दिवंगत परदादी ने जमा किए थे पैसे

पोस्ट के मुताबिक, यूजर की दिवंगत परदादी ने उनकी शिक्षा के लिए बचत खाते में पैसे जमा किए, जो अब खर्च हो गए हैं। दरअसल, यूजर की परदादी लंदन में रहती थी और वह वहीं से शिक्षा प्राप्त करके डॉक्टर बन गईं। इसके बाद वह शादी करके अमेरिका चली गईं। हालांकि, वह जानती थी कि उनके परिवार की संस्कृति महिलाओं की शिक्षा को महत्व नहीं देती है इसलिए उन्होंने पोतियों-भतिजियों की शिक्षा के लिए पैसे इकट्ठा किए थे।

मुकदमा

बेटी ने माता-पिता पर दायर किया मुकदमा

शिक्षा के पैसे शादी में खर्च करने की बात से बेटी इतना गुस्से में आ गई कि उसने माता-पिता पर मुकदमा दायर कर दिया। बेटी ने पोस्ट में लिखा, 'सच्चाई पता होने के बाद मैंने छात्र ऋण लिया और वहां से चली गईं। मेरा पूरा परिवार मेरे खिलाफ है क्योंकि मैं उन पैसों के लिए मुकदमा कर रही हूं, जो मेरी शिक्षा के लिए जमा थे। सब सोचते हैं कि मैं परिवार से ज्यादा पैसे को महत्व दे रही हूं।'

प्रतिक्रिया

अन्य रेडिट यूजर्स ने बेटी के फैसले पर दी ये प्रतिक्रियाएं

बेटी को लगता है कि वह अपनी इस हरकत से कुछ हद तक शायद अपने माता-पिता को शर्मिंदा कर रही हैं। इस कारण उन्होंने अन्य रेडिट यूजर से पूछा कि क्या उसे अपने माता-पिता पर मुकदमा करने का अधिकार है या उसे मुकदमा वापस ले लेना चाहिए। इस पर ज्यादातर यूजर ने उनके द्वारा माता-पिता पर मुकदमा करने के फैसले का समर्थन भी किया। एक यूजर ने लिखा, 'आपके माता-पिता ने पैसा उधार नहीं लिया, बल्कि चोरी किया था।'