प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की बिल गेट्स से चर्चा, AI समेत इन मुद्दों पर हुई बात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स के बीच हाल ही में मुलाकात हुई थी, जिसका वीडियो जारी किया गया है। इस मुलाकात के दौरान दोनों के बीच आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI), स्वास्थ्य और जलवायु परिवर्तन जैसे कई अहम मुद्दों पर लंबी चर्चा हुई थी। प्रधानमंत्री मोदी ने इस दौरान भारत में हो रहे तकनीकी खोज और अपने भविष्य के विशेष लक्ष्यों के बारे में भी गेट्स को बताया।
तकनीकी रिवॉल्यूशन पर बोले प्रधानमंत्री मोदी
गेट्स से प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "जब मैं इंडोनेशिया में G-20 में गया था, तब दुनिया के सभी देशों की उत्सुकता थी कि आपने डिजिटल रिवॉल्यूशन कैसे लाया है। तब मैं उनको समझाता था कि मैंने इस तकनीक को प्रजातांत्रिक बना दिया है। इस पर किसी का एकाधिकार नहीं रहेगा।" इस पर गेट्स ने कहा, "भारत न केवल तकनीक को अपना रहा है, बल्कि यह वास्तव में आगे बढ़ रहा है।"
गेट्स ने की भारत की सराहना
गेट्स ने भारत के तकनीक के क्षेत्र उठाए गए कदमों की सराहना की है। G-20 पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा, "G-20 कहीं अधिक समावेशी है और इसलिए भारत को इसकी मेजबानी करते हुए देखना शानदार है। वास्तव में डिजिटल नवाचार जैसी चीज बढ़ी हैं।" उन्होंने आगे कहा, "आपने यहां भारत में जो पिछले परिणाम हासिल किए हैं, उससे हम इतने उत्साहित हैं कि हम इसे कई अन्य देशों में ले जाने की कोशिश में भागीदार बनेंगे।"
गांवों तक लेकर जाएंगे डिजिटल बुनियादी ढांचे- मोदी
गेट्स से बातचीत में प्रधानमंत्री ने कहा कि वह डिजिटल बुनियादी ढांचे को गांवों तक लेकर जाएंगे। उन्होंने कहा, "मैं भारत में डिजिटल विभाजन नहीं होने दूंगा और डिजिटल बुनियादी ढांचों को गांवों तक लेकर जाएंगे। जब मैं दुनिया में डिजिटल विभाजन की बात सुनता था तो सोचता था कि मैं अपने देश में ऐसा नहीं होने दूंगा। महिलाएं तुरंत नई तकनीक को अपनाती हैं। मैंने 'नमो ड्रोन दीदी' योजना शुरू की है। यह योजना बहुत सफलतापूर्वक चल रही है।"
AI को लेकर क्या बोले प्रधानमंत्री मोदी?
प्रधानमंत्री मोदी ने AI को लेकर कहा, "अगर हम AI को एक मैजिक टूल के रूप में यूज करेंगे तो बहुत बड़ा अन्याय होगा। AI का इस्तेमाल अपने आलसीपन को बचाने के लिए करता हूं तो यह गलत रास्ता है। मुझे तो ChatGPT के साथ प्रतिस्पर्धा करनी चाहिए। मैं AI से आगे जाने की कोशिश करूंगा।" उन्होंने कहा, "मैंने G-20 में AI का बहुत उपयोग किया। मैंने G-20 के परिसर में भाषा व्याख्या की व्यवस्था AI से की।"
स्वास्थ्य पर क्या बोले प्रधानमंत्री मोदी?
प्रधानमंत्री ने गेट्स से बातचीत के दौरान स्वास्थ्य पर बोलते हुए कहा, "मैंने 2 लाख आयुष्मान आरोग्य मंदिर गांव में बनाएं, जिनसे स्वास्थ्य केंद्रों को आधुनिक प्रौद्योगिकी से श्रेष्ठ अस्पतालों के साथ जोड़ा गया।" उन्होंने कहा, "अब तकनीक की मदद से सैकड़ों किलोमीटर दूर बैठा डॉक्टर भी लोगों को सही निदान दे रहा। लोगों का विश्वास बढ़ रहा है। जितना बड़े अस्पताल में होता है, उतना ही छोटे आरोग्य मंदिर में हो रहा है।
शिक्षा में तकनीक को जोड़ना चाहते हैं प्रधानमंत्री मोदी
प्रधानमंत्री मोदी कृषि और शिक्षा के क्षेत्र में भी तकनीक को जोड़ रहे हैं। उन्होंने कहा, "मैं बच्चों तक श्रेष्ठ शिक्षा पहुंचाना चाहता हूं। शिक्षक की जो कमियां है, मैं उसे तकनीक से भरना चाहता हूं। बच्चों की रुचि दृश्य में और कहानी सुनने में है, मैं उस तरह की कंटेंट बनाने की दिशा में काम कर रहा हूं।" उन्होंने कहा, "हमारे यहां कृषि क्षेत्र में मैं बहुत बड़ी क्रांति ला रहा हूं और लोगों की मानसिकता बदलना चाहता हूं।"