Page Loader
पंकज उधास के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जताया शोक, साझा की अनदेखी तस्वीरें
पंकज उधास के निधन पर प्रधानमंत्री ने जताया शौक (तस्वीर: एक्स/@narendramodi)

पंकज उधास के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जताया शोक, साझा की अनदेखी तस्वीरें

Feb 26, 2024
06:32 pm

क्या है खबर?

भारतीय सिनेमा के मशहूर गजल गायक पंकज उधास अब हमारे बीच नहीं रहे। 72 साल की उम्र में उन्होंने हमेशा के लिए इस दुनिया को अलविदा कह दिया। गायक के अचानक निधन से फिल्मी और राजनीतिक जगत में शोक में डूबी है। अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पंकज के निधन पर शोक जताया है। प्रधानमंत्री ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर पंकज के साथ अपनी कुछ अनदेखी तस्वीरें साझा की हैं। इसके साथ उन्होंने भावुक नोट लिखा है।

नोट

उनकी गजलें सीधा आत्मा से बात करती थीं- मोदी

प्रधानमंत्री ने लिखा, 'हम पंकज उधास जी के निधन पर शोक व्यक्त करते हैं, जिनकी गायकी कई तरह की भावनाओं को व्यक्त करती थी और गजलें सीधे आत्मा से बात करती थीं। वह भारतीय संगीत के एक स्तंभ थे, जिनकी धुनें पीढ़ियों से चली आ रही थीं। मुझे पिछले कुछ वर्षों में उनके साथ हुई अपनी विभिन्न बातचीतें याद हैं।' उन्होंने आगे लिखा, 'उनके जाने से संगीत जगत में एक खालीपन आ गया है जिसे कभी नहीं भरा जा सकेगा।'

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए ट्वीट