OpenAI के बोर्ड में शामिल हुई माइक्रोसॉफ्ट, गोपनीय जानकारी तक होगी पहुंच
ChatGPT बनाने वाली कंपनी OpenAI ने हाल ही में अपना नया बोर्ड बनाया है। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार, अब OpenAI के बोर्डरूम में सुधार के लिए माइक्रोसॉफ्ट की अधिकारी डी टेम्पलटन गैर-मतदान पर्यवेक्षक के रूप में OpenAI के बोर्ड में शामिल हुई हैं। बता दें कि पिछले साल OpenAI के बोर्ड ने मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) सैम ऑल्टमैन को नौकरी से बर्खास्त कर दिया था, लेकिन कुछ दिनों बाद निवेशकों के दबाव में उन्हें बहाल कर दिया गया।
गैर-मतदान पर्यवेक्षक का क्या है अर्थ?
OpenAI के CEO का पद दोबारा संभालने के तुरंत बाद ऑल्टमैन ने कहा था कि माइक्रोसॉफ्ट भी OpenAI के बोर्ड में एक गैर-मतदान पर्यवेक्षक का पद लेगी। गैर-मतदान पर्यवेक्षक का अर्थ यह है कि माइक्रोसॉफ्ट का प्रतिनिधि OpenAI की बोर्ड बैठकों में भाग ले सकता है और उसकी गोपनीय जानकारी तक पहुंच होगी। हालांकि, माइक्रोसॉफ्ट के पास निदेशकों को चुनने या ना चुनने सहित मामलों पर मतदान का अधिकार नहीं होगा।
बैठक में शामिल होने लगे हैं डी टेम्पलटन
टेम्पलटन पिछले 25 साल से टेक सेक्टर में काम कर रही हैं और वह वर्तमान में माइक्रोसॉफ्ट के लिए प्रौद्योगिकी और अनुसंधान साझेदारी और संचालन की उपाध्यक्ष हैं। टेम्पलटन हाल ही में OpenAI के बोर्ड में शामिल हुई हैं और उन्होंने बोर्ड की बैठकों में भाग लेना भी शुरू कर दिया है। फिलहाल OpenAI के बोर्ड में टेम्पलटन के शामिल होने को लेकर OpenAI और माइक्रोसॉफ्ट की तरफ से कोई जानकारी नहीं दी गई है।