
ऐपल मई में लॉन्च करेगी OLED डिस्प्ले वाले आईपैड प्रो- रिपोर्ट
क्या है खबर?
टेक दिग्गज कंपनी ऐपल इसी साल OLED डिस्प्ले वाले अपने आईपैड प्रो को लॉन्च कर सकती है।
ब्लूमबर्ग के टेक पत्रकार मार्क गुरमन की एक रिपोर्ट के अनुसार, ऐपल मई की शुरुआत में OLED डिस्प्ले वाले आईपैड प्रो की नई लाइनअप पेश करने की योजना बना रही है।
ऐपल कथित तौर पर इस साल पहली बार बड़ी डिस्प्ले के साथ आईपैड एयर को भी लॉन्च करने की तैयारी कर रही।
फीचर्स
आईपैड एयर मिलेगी 12.9 इंच की डिस्प्ले
रिपोर्ट के अनुसार, OLED डिस्प्ले के साथ आनर वाले नए आईपैड प्रो मॉडल में ऐपल की इन-हाउस M3 चिप के साथ-साथ एक बड़ा ट्रैकपैड वाला नया मैजिक कीबोर्ड भी मिलेगा।
इसके अतिरिक्त, आईपैड एयर के पिछली पीढ़ी के M2 चिप और 2 डिस्प्ले आकार के साथ आने की अफवाह है, जिसमें बेस मॉडल में 10.9 इंच की डिस्प्ले मिलेगी, जबकि टॉप मॉडल में 12.9 इंच इंच की डिस्प्ले दी जाएगी।
लॉन्च
लॉन्च में हुई देरी
कंपनी OLED डिस्प्ले वाले आईपैड प्रो को इस साल मार्च के अंत में या अप्रैल में ही लॉन्च करने वाली थी, लेकिन सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर से जुड़ी कई चुनौतियों के कारण इसके लॉन्च में देरी हो रही है।
कंपनी संभवतः इसे वर्ल्ड वाइड डेवलपर कॉन्फ्रेंस (WWDC) 2024 से ठीक पहले मई में लॉन्च कर सकती है। बता दें, WWDC 2024 इवेंट के लिए कंपनी ने 10 जून तिथि निर्धारित किया है।