Page Loader
माइक्रोसॉफ्ट 28 साल बाद हटा रही वर्डपैड, इन विकल्पों का करें इस्तेमाल
माइक्रोसॉफ्ट 28 साल बाद हटा रही वर्डपैड

माइक्रोसॉफ्ट 28 साल बाद हटा रही वर्डपैड, इन विकल्पों का करें इस्तेमाल

Jan 08, 2024
01:04 pm

क्या है खबर?

अगर आप अपने कंप्यूटर या लैपटॉप पर वर्डपैड ऐप्लिकेशन का इस्तेमाल करते हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है। माइक्रोसॉफ्ट ने कहा है कि वह नई विंडोज से इस ऐप को हटा रही है। पिछले 28 सालों से चली आ रही इस ऐप को न सिर्फ हटाया जा रहा है बल्कि यह दोबारा इंस्टॉल भी नहीं हो पाएगी। बता दें कि 1995 से यह ऐप विंडोज के साथ आ रही है।

इतिहास

वर्डपैड ने माइक्रोसॉफ्ट राइट की ली थी जगह

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, वर्डपैड को माइक्रोसॉफ्ट राइट की जगह लाया गया था। इसमें MS वर्ड की तरह अधिक फीचर्स मिलते थे और यह नोटपैड ऐप का एडवांस वर्जन थी। नोटपैड को अभी कोई खतरा नहीं है, लेकिन वर्डपैड की छुट्टी होने जा रही है। इसके साथ-साथ कंपनी पीपल ऐप को भी हटा रही है। अगर आप नई विंडोज इंस्टॉल करते हैं तो आपको ये दोनों ऐप्स नहीं मिलेंगी। इनकी जगह आपको दूसरे विकल्प इस्तेमाल करने होंगे।

विकल्प

वर्डपैड की जगह क्या इस्तेमाल करें? 

माइक्रोसॉफ्ट अपने यूजर्स को वर्डपैड की जगह MS वर्ड और नोटपैड का इस्तेमाल करने का सुझाव दे रही है। .doc और .rtf फाइल्स के लिए कंपनी ने MS वर्ड और .txt. फाइल्स के लिए विंडोज नोटपैड उपयोग करने की सलाह दी है। वर्डपैड हटाने की सूचना कई लोगों के लिए एक झटके की तरह आई है, लेकिन कंपनी ने पिछले साल सितंबर में बता दिया था कि यह ऐप जल्द ही बंद होने वाली है।