रेलवे स्टेशन पर गाने वाली महिला का बदला रूप, मिला रियलिटी शो में मौक़ा
सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफ़ॉर्म है, जो किसी को भी रातों-रात स्टार बना सकता है और किसी को रातों-रात बदनाम कर सकता है। आए दिन सोशल मीडिया पर तरह-तरह के वायरल वीडियो और फोटो देखने को मिलते हैं। इनमें से कुछ वीडियो और फोटो लोगों की ज़िंदगी हमेशा के लिए बदल देते हैं। ठीक ऐसा ही इस बुज़ुर्ग महिला के साथ हुआ, जिन्होंने लता मंगेशकर का गाना 'एक प्यार का नग़मा है' गाया और सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं।
बिलकुल लता जैसी है महिला की आवाज़
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो पश्चिम बंगाल के बारपेटा टाउन के राणाघाट स्टेशन का बताया जा रहा है। वीडियो, फेसबुक पेज 'बारपेटा टाउन द प्लेस ऑफ पीस' द्वारा अपलोड किया गया है। इस वीडियो में महिला जिस ख़ूबसूरती से लता जी के गाने को बिलकुल उनके ही अंदाज़ में गा रही है, वह कमाल का है। महिला की आवाज़ बिलकुल लता जी जैसी ही है, जिसे लोग पसंद कर रहे हैं।
लता जी की तरह गाती महिला
महिला का पूरी तरह से कायापलट
महिला द्वारा गाया गया गाना 'एक प्यार का नग़मा है' 1972 में आई फिल्म 'शोर' का है, जिसे लता जी ने आवाज़ दी थी। गाना गाने वाली महिला का नाम रानु मोंडल बताया जा रहा है। वीडियो शेयर करने वाले फेसबुक पेज ने हाल ही में अपडेट किया कि मोंडल को मुंबई के रियलिटी शो में मौक़ा मिला है, साथ ही मोंडल का पूरी तरह से कायापलट भी किया गया है। अब उन्हें देखकर हर कोई हैरान हो रहा है।
अब हुआ मोंडल का कायापलट
लोग जमकर कर रहे मोंडल की प्रशंसा
जानकारी के अनुसार, वायरल हो रहे वीडियो को अब तक 40 लाख से ज़्यादा बार देखा जा चुका है। इसके अलावा वीडियो को 59,000 से अधिक बार शेयर भी किया गया है और वीडियो पर 5,600 से ज़्यादा कमेंट्स भी किए गए हैं। लोगों के कमेंट लगातार आ रहे हैं, जिसमें लोग मोंडल की जमकर प्रशंसा कर रहे हैं। गाना गाकर मोंडल ने न केवल लोगों का दिल जीता, बल्कि अब बड़े मंच पर गाने का मौक़ा भी पाया।
मिल रहा है अपना एल्बम रिकॉर्ड करने का ऑफ़र
हालाँकि, मोंडल के पास मुंबई जाने के लिए पैसे नहीं हैं, इसलिए उनका ख़र्च श्रोताओं द्वारा ही उठाया जा रहा है। ख़बरों के अनुसार, मोंडल को यात्रा की मंज़ूरी प्राप्त करने में भी कठिनाई हो रही है, क्योंकि उनके पास अपनी पहचान को सत्यापित करने के लिए पर्याप्त दस्तावेज़ नहीं हैं। मोंडल को कोलकाता, मुंबई, केरल और यहाँ तक की बांग्लादेश में भी गाने का ऑफ़र मिल रहा है। साथ ही अपना एल्बम रिकॉर्ड करने का भी ऑफ़र मिला है।