Page Loader
केवल 18 प्रतिशत भारतीय यूजर्स जारी रखना चाहते हैं व्हाट्सऐप का इस्तेमाल- रिपोर्ट

केवल 18 प्रतिशत भारतीय यूजर्स जारी रखना चाहते हैं व्हाट्सऐप का इस्तेमाल- रिपोर्ट

Jan 19, 2021
04:22 pm

क्या है खबर?

व्हाट्सऐप ने जब से नई प्राइवेसी पॉलिसी की घोषणा की है, मानो उसके बुरे दिन शुरू हो गए हैं। नई पॉलिसी में कहा गया है कि अब व्हाट्सऐप यूजर्स का डाटा फेसबुक के साथ शेयर किया जाएगा, जिसके बाद से ढेरों यूजर्स नाराज हैं। पहले व्हाट्सऐप की प्राइवेसी पॉलिसी में किए गए बदलाव 8 फरवरी, 2021 से लागू होने वाले थे, हालांकि यह डेडलाइन अब मई तक बढ़ा दी गई है। बता दें, व्हाट्सऐप फेसबुक की ओनरशिप वाली कंपनी है।

सर्वे

टूट गया ढेरों यूजर्स का भरोसा

नई पॉलिसी सामने आने के बाद से ढेरों यूजर्स व्हाट्सऐप का इस्तेमाल बंद कर चुके हैं और सिग्नल या टेलीग्राम जैसे ऐप्स डाउनलोड कर रहे हैं। कम्युनिटी बेस्ड सोशल मीडिया नेटवर्क लोकलसर्कल्स की ओर से किए गए एक सर्वे में सामने आया है कि केवल 18 प्रतिशत यूजर्स ही व्हाट्सऐप का इस्तेमाल जारी रखना चाहते हैं। सर्वे में भारत के 244 जिलों में रहने वाले 24,000 से ज्यादा लोगों की प्रतिक्रिया मांगी गई और इनमें से 8,997 ने जवाब दिया।

नाराजगी

दूसरे ऐप्स पर जाना चाहते हैं यूजर्स

सर्वे में शामिल लोगों में से करीब 24 प्रतिशत ने कहा कि वे व्हाट्सऐप छोड़कर दूसरे मेसेजिंग प्लेटफॉर्म पर जाना चाहते हैं। सर्वे का हिस्सा बनने वाले 15 प्रतिशत यूजर्स ने कहा कि व्हाट्सऐप का इस्तेमाल पूरी तरह से बंद कर देंगे। वहीं, 10 प्रतिशत लोग व्हाट्सऐप का इस्तेमाल कम करने वाले हैं। लोकलसर्कल्स ने कहा, "सर्वे में शामिल भारत के करीब 15 प्रतिशत यूजर्स पूरी तरह व्हाट्सऐप छोड़ रहे हैं, वहीं 36 प्रतिशत इसका इस्तेमाल कम कर सकते हैं।"

फायदा

टेलीग्राम-सिग्नल जैसी ऐप्स का फायदा

व्हाट्सऐप की नई पॉलिसी से असहमत यूजर्स टेलीग्राम और सिग्नल जैसी ऐप्स का विकल्प चुन रहे हैं। मार्केट रिसर्च फर्म सेंसर टावर के डाटा में कहा गया है कि नई व्हाट्सऐप पॉलिसी आने के बाद 6 जनवरी से 10 जनवरी के बीच 40 लाख से ज्यादा नए यूजर्स ने टेलीग्राम और सिग्नल ऐप्स जॉइन किए हैं। टेलीग्राम का ऐक्टिव मंथली यूजरबेस पहली बार 50 करोड़ यूजर्स का आंकड़ा पार कर गया है।

सफाई

व्हाट्सऐप ने यूजर्स को भरोसा दिलाया

मेसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सऐप अपना यूजरबेस बचाने की कोशिश कर रहा है और यूजर्स को कई बार सफाई दे चुका है। व्हाट्सऐप ने कहा कि यूजर्स के मेसेज और प्राइवेट ग्रुप्स पूरी तरह सुरक्षित हैं और एंड-टू-एंड एनक्रिप्शन के साथ व्हाट्सऐप या फेसबुक कोई मेसेज नहीं पढ़ सकते। पॉलिसी लागू करने का प्लान मई तक आगे बढ़ाते हुए व्हाट्सऐप ने कहा है कि यूजर्स को नई पॉलिसी समझने का पूरा वक्त दिया जाएगा।

जानकारी

इसलिए नाराज हो गए यूजर्स

व्हाट्सऐप ने पहले यूजर्स से कहा था कि 8 फरवरी, 2021 से पहले उन्हें नई प्राइवेसी पॉलिसी स्वीकार करनी होगी और ऐसा ना करने पर यूजर्स के अकाउंट्स डिलीट कर दिए जाएंगे। यानी कि नई पॉलिसी स्वीकार करना अनिवार्य कर दिया गया था।