एआर रहमान की '99 सॉन्ग्स' का हिन्दी ट्रेलर हुआ जारी, 16 अप्रैल को रिलीज होगी फिल्म
मशूहर म्यूजिक कंपोजर एआर रहमान काफी समय से अपनी फिल्म '99 सॉन्ग्स' को लेकर सुर्खियों में बने हुए थे। इस फिल्म का निर्माण जिओ स्टूडियो और रहमान द्वारा किया जा रहा है। यह फिल्म एक म्यूजिकल लव स्टोरी है, जिसे 16 अप्रैल, 2021 को रिलीज किया जाएगा। प्रेम कहानी पर आधारित इस फिल्म में संगीत उसका अभिन्न हिस्सा होगा। रहमान की इस फिल्म का हिन्दी ट्रेलर आज रिलीज कर दिया गया है।
एक प्रोड्यूसर के तौर पर फिल्मों में डेब्यू करेंगे रहमान
इस फिल्म को तीन भाषाओं हिन्दी, तमिल और तेलुगु में रिलीज किया जाएगा। इस फिल्म के साथ ही रहमान एक प्रोड्यूसर के तौर पर फिल्म जगत में अपना डेब्यू करने जा रहे हैं। इस फिल्म के को-राइटर भी रहमान ही हैं। रहमान ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर भी इस फिल्म के हिन्दी ट्रेलर को शेयर किया है। इसके साथ ही उन्होंने बताया है कि यह फिल्म आगामी 16 अप्रैल को रिलीज होगी।
यहां देखिए रहमान का ट्विटर पोस्ट
म्यूजिक इस दुनिया का बचा हुआ आखिरी जादू है- मनीषा कोइराला
ट्रेलर की शुरुआत में कहा जाता है, "म्यूजिक ने हमारी फैमिली को बर्बाद कर दिया। इस चीज से दूर रहें, वादा करें। मैं म्यूजिसन बनना चाहूता हूं सर। मैं मानता हूं कि एक गाना पूरी दुनिया बदल सकती है। कहा है वह गाना?'' इसके अगले भाग में मनीषा कोइराला कहती हैं कि म्यूजिक इस दुनिया का बचा हुआ आखिरी जादू है। कहा जाता है कि एक गाने को उसके बनाने वाले से अलग नहीं किया जा सकता।
ये कलाकार हैं इस फिल्म का हिस्सा
फिल्म के ट्रेलर में जबरदस्त एक्शन और सस्पेंस देखने को मिला है। ट्रेलर के आखिरी भाग में कहा जाता है कि एक गाने क्यों, 100 गाने बनाओ। ट्रेलर को देखने के बाद पता चल रहा है कि फिल्म की कहानी म्यूजिक के इर्दगिर्द होगी। फिल्म का निर्देशन विश्वेश कृष्णमूर्ति ने किया है। फिल्म से इहान भट्ट और एडल्सी वर्गीज अपना डेब्यू करेंगे। इस फिल्म में राहुल राम, तेनेजिन दल्हा, रंजीत बरोट, मनीषा और लीजा रे महत्वपूर्ण भूमिका में हैं।
फिल्म '99 सॉन्ग्स' एक व्यक्ति की संघर्ष की कहानी है- रहमान
रहमान ने फिल्म को लेकर कहा है, "मैं अपनी प्रोडक्शन कंपनी YM मूवीज और जिओ स्टूडियो के साथ मिलकर इस प्रोजेक्ट पर काम करके बेहद खुश हूं। फिल्म '99 सॉन्ग्स' एक व्यक्ति की संघर्ष की कहानी है। मेरे लिए खुशी की बात है कि मैं आपको विश्वेश, इहान और एडल्सी जैसे प्रतिभाशाली लोगों से परिचित करवा रहा हूं।" उन्होंने आगे कहा कि मनीषा जैसी दिग्गज कलाकार के साथ काम करना कमाल का अनुभव है।