'हाथी मेरे साथी' के रिलीज से पहले राणा दग्गुबाती ने साझा किया फिल्म को लेकर अनुभव
'हाथी मेरे साथी' राणा दग्गुबाती की बहुप्रतीक्षित फिल्म है, जो आगामी 26 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी। अब कोरोना वायरस की महामारी को देखते हुए फिल्म की रिलीज डेट को टाल दिया गया है। हालांकि, हिन्दी के अलावा यह फिल्म अन्य भाषाओं में रिलीज होगी। फिल्म से जुड़ी अपनी यात्रा को लेकर राणा ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया है। उन्होंने कहा कि यह फिल्म एक आध्यात्मिक सीख देती है और इससे वह तरोताजा महसूस करते हैं।
'हाथी मेरे साथी' के बनदेव की भूमिका में खुद को ढालना रहा चुनौतीपूर्ण- राणा
हाल में इंडियन एक्सप्रेस को दिए एक इंटरव्यू में राणा ने बताया कि फिल्म में भूमिका के हिसाब से खुद को ढालना बिल्कुल आसान नहीं था। उन्होंने बताया कि कैसे 'बाहुबली' के भल्लालदेव से 'हाथी मेरे साथी' के बनदेव की भूमिका में खुद को ढालने में कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा। इस फिल्म का निर्देशन प्रभु सोलोमन द्वारा किया गया है। फिल्म में भूमिका के लिए राणा को अपने गेटअप में काफी बदलाव करना पड़ा था।
जंगल के हिसाब से मेरे लुक में लाया गया बदलाव- राणा
राणा ने बताया, "जब प्रभु 'हाथी मेरे साथी' का प्रोजेक्ट लेकर मेरे पास आए थे, उस वक्त मैंने 'बाहुबली' के प्रोजेक्ट को पूरा किया था। मैं 'बाहुबली' में माहिष्मती के राजा का किरदार निभा रहा था। मेरा लुक बिल्कुल अलग था। प्रभु को पता था कि मेरे लुक में बदलाव की जरूरत है। उन्हें पता था कि फिल्म में बनदेव का लुक कैसा होना चाहिए। उन्होंने जंगल के हिसाब से मेरे लुक में बदलाव लाने के लिए प्रयास किया।"
राणा को बनदेव के चरित्र को समझने में लगे दस दिन
राणा ने बताया कि जब वे फिल्म की शूटिंग के लिए थाइलैंड पहुंचे, तो प्रभु ने उन्हें कई एक्सरसाइज करने के लिए कहा। पहले दस दिन उन्हें यह समझने में लगा कि बनदेव का चरित्र कैसा होगा। बनदेव के चलने, बोलने और जंगल में रहने का तरीका सीखने में राणा को दस दिनों का समय लगा। पहला शेड्यूल 25 दिनों का था, जिसमें राणा ने प्रकृति और जंगलों के बीच काम किया। इस दौरान उनके साथ कोई को-स्टार नहीं था।
राणा को फिल्म में बिल्कुल नए अवतार में देखा जाएगा
राणा का मानना है कि एक सप्ताह के वर्कशॉप और करीब 25-30 दिनों की शूटिंग के बाद वह बनदेव के रूप में खुद को ढाल पाए। फिल्म की शूटिंग तीन भाषाओं में की गई है, इसलिए इसे समझने में काफी समय लगा। राणा ने प्रभु के कार्यों की सराहना की है। प्रभु की 'हाथी मेरे साथी' में राणा को बिल्कुल नए अवतार में देखा जाएगा। इससे पहले उन्हें इस तरह के किरदार में नहीं देखा गया है।
बनदेव फिल्म में प्रकृति और जंगलों के लिए करता है संघर्ष
राणा का मानना है कि यह फिल्म रोमांच से भरी है, जो काफी आकर्षित करती है। राणा ने कहा, "बनदेव एक ऐसा चरित्र है, जिसके बारे में मैंने पहले कभी नहीं सोचा था। कुछ ऐसे किरदार होते हैं, जिसे निभाना आपका सपना होता है और वह आपकी कल्पनाओं से परे होता है। बनदेव का चरित्र ऐसा ही है।" बनदेव फिल्म में प्रकृति और जंगलों के लिए लड़ाई लड़ता है और एक हीरो के रूप में अपनी उपस्थिति दर्ज कराता है।
ये कलाकार भी हैं फिल्म का हिस्सा
'हाथी मेरे साथी' राजेश खन्ना अभिनीत फिल्म 'हाथी मेरा साथी' का रीमेक है। प्रभु द्वारा निर्देशित फिल्म में राणा, पुलकित सम्राट, जोया हुसैन और कल्कि कोचलिन अहम भूमिकाओं में दिखेंगे।
फिल्म की शूटिंग के दौरान राणा हो गए थे बीमार
राणा का मानना है कि एक व्यक्ति के रूप में इस फिल्म ने उनके अंदर काफी बदलाव लाए हैं। फिल्म की शूटिंग के दौरान राणा बीमार हो गए थे और उन्होंने इसकी शूटिंग से ब्रेक लिया था। सामंथा अक्किनेनी के टॉक शो में राणा ने बताया था कि उन्हें हृदय से जुड़ी स्वास्थय संबंधी जटिलताओं के अलावा किडनी फेल्योर के बारे में जानकारी मिली थी। राणा ने बताया कि इस फिल्म ने उन्हें इन समस्याओं से उबरने में मदद की।