आमिर खान मिले कोरोना वायरस से संक्रमित, खुद को किया होम क्वारंटाइन
देश में कोरोना वायरस के मामलों में अचानक वृद्धि देखने को मिली है। हाल ही में कई बॉलीवुड कलाकारों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है। अब जानकारी सामने आ रही है कि अभिनेता आमिर खान भी कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। आमिर ने कोरोना वायरस से पॉजिटिव होने के बाद खुद को होम क्वारंटाइन कर लिया है। आमिर के प्रवक्ता ने इस खबर की पुष्टि करते हुए एक बयान जारी किया है।
आमिर के प्रवक्ता ने बयान जारी करके उनके स्वास्थ्य के बारे में दी जानकारी
आमिर के प्रवक्ता ने कहा, "आमिर का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है। वह सभी प्रोटोकॉलों का पालन करते हुए घर पर ही होम क्वारंटाइन हो गए हैं और वह अभी ठीक हैं। हाल के दिनों में उनके संपर्क में आने वाले सभी लोगों को एहतियात के तौर पर खुद का कोरोना टेस्ट कराने के लिए कहा गया है। आप सभी की शुभकामनाओं और चिंताओ के लिए धन्यवाद।" सोशल मीडिया पर आमिर के फैंस उनकी रिकवरी की कामनाएं कर रहे हैं।
'लाल सिंह चड्ढा' की शूटिंग में व्यस्त थे आमिर
आमिर फिलहाल अपनी फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' की शूटिंग में व्यस्त थे। एक सूत्र ने पिंकविला को बताया है कि वह पूरी तरह ठीक होने के बाद ही अपनी फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' की शूटिंग को शुरू करेंगे। इस फिल्म का निर्देशन अद्वैत चंदन कर रहे हैं। फिल्म में आमिर के अलावा करीना कपूर मुख्य किरदार में नजर आने वाली हैं। फिल्म की कहानी को अतुल कुलकर्णी ने लिखा है। यह फिल्म क्रिसमस के मौके पर रिलीज हो सकती है।
इन फिल्मों को लेकर चर्चा में हैं आमिर
आमिर अभी फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। इसके अलावा वह गुलशन कुमार की बायोपिक 'मोगुल' में दिख सकते हैं। वहीं, उनके गुरु दत्त की बायोपिक में भी अभिनय करते नजर आने की खबरें हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, आमिर 'शुभ मंगल सावधान' के निर्देशक आरएस प्रसन्ना की आगामी स्पोर्ट्स फिल्म को भी साइन कर सकते हैं। उन्हें आखिरी बार फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' में देखा गया था।
कई कलाकार हाल में हुए हैं कोरोना पॉजिटिव
हाल में बॉलीवुड के कई कलाकार कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। 'डिस्पैच' की शूटिंग के दौरान मनोज बाजपेयी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। रणबीर कपूर और संजय लीला भंसाली भी कोरोना संक्रमित हुए थे। अभिनेत्री तारा सुतारिया को भी कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया था। आशीष विद्यार्थी को कोरोना संक्रमण के बाद अस्पताल में भर्ती होना पड़ा था। हाल ही में कार्तिक आर्यन भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं।
जानिए देश में क्या हैं कोरोना वायरस के हालात
भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से संक्रमण के 47,262 नए मामले सामने आए और 275 मरीजों की मौत हुई है। ये बीते पांच महीने में सामने आए सबसे अधिक नए मामले हैं। सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 3,68,457 हो गई है। नए मामलों की बात करें तो महाराष्ट्र में बीते दिन 28,699 लोगों को संक्रमित पाया गया, वहीं 132 मरीजों की मौत हुई। राज्य में हालिया समय में एक दिन में हुई ये सबसे अधिक मौतें हैं।