
राधे: हाईकोर्ट ने फिल्म की पायरेटेड कॉपियां साझा कर रहे अकाउंट सस्पेंड करने के आदेश दिए
क्या है खबर?
सलमान खान की फिल्म 'राधे' बॉलीवुड की कई दूसरी फिल्मों की तरह पायरेसी की चपेट में आ गई थी। ZEE5 पर रिलीज हुई यह फिल्म कुछ ही घंटों बाद पाइरेटेड साइटों पर उपलब्ध हो गई थी।
सिर्फ वेबसाइटों पर ही नहीं, व्हाट्सऐप के जरिए भी फिल्म को फॉरवर्ड किया जा रहा था। अब दिल्ली हाईकोर्ट ने व्हाट्सऐप और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फिल्म को गैरकानूनी तरीके से सर्कुलेट करने पर रोक लगा दी है।
आइए जानते हैं पूरी खबर।
फैसला
सोशल मीडिया कंपनियों को दिया यह निर्देश
दिल्ली हाईकोर्ट ने व्हाट्सऐप और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को उन यूजर्स की सर्विस सस्पेंड करने का आदेश दिया है, जो पायरेटेड कॉपियां साझा कर रहे हैं। साथ ही इंटरनेट सर्विस प्रदाताओं को निर्देश दिया है कि वो ZEE के साथ अपराधियों के सब्सक्राइबर डिटेल साझा करें ताकि उनके खिलाफ कार्रवाई की जा सके।
दिल्ली हाईकोर्ट ने कहा कि अनाधिकृत रूप से स्टोरेज, प्रसार, कॉपी करना, बेचना या बेचने की पेशकश करना ZEE के कॉपीराइट का उलंघन हो सकता है।
शिकंजा
फिल्म की पायरेसी को लेकर तीन लोगों के खिलाफ दर्ज हुआ था मामला
पिछले दिनों 'राधे' की पायरेसी पर एक्शन लेते हुए व्हाट्सऐप और फेसबुक के तीन यूजर्स के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई थी।
एक पुलिस अधिकारी ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा था कि आरोपियों में व्हाट्सऐप पर दो अलग-अलग मोबाइल नंबरों के यूजर्स और एक फेसबुक यूजर शामिल था, जो पैसों के लिए फिल्म बेचने की पेशकश कर रहा था।
तीनों के खिलाफ सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम और कॉपीराइट अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था।
अनुरोध
सलमान ने फिल्म की रिलीज से पहले की थी पायरेसी से दूर रहने की अपील
सलमान ने 'राधे' की रिलीज के एक दिन पहले ही लोगों से अपील की थी कि वे पायरेसी से दूर रहें। उन्होंने कहा था, "एक फिल्म बनाने में बहुत लोग बहुत मेहनत करते हैं। हमें बहुत दुख होता है, जब कुछ लोग पाइरेसी करके फिल्म देखते हैं।"
उन्होंने कहा था, "आप सभी से कमिटमेंट मांगता हूं कि फिल्म का लुत्फ उठाएं, लेकिन सही प्लेटफॉर्म पर तो इस ईद होगा ऑडियंस का कमिटमेंट। नो पाइरेसी इन एंटरटेनमेंट।"
जानकारी
13 मई को रिलीज हुई थी 'राधे'
प्रभु देवा के निर्देशन में बनी 'राधे' में सलमान के साथ दिशा पटानी, रणदीप हुड्डा और जैकी श्रॉफ प्रमुख भूमिका में हैं।
यह 2017 के कोरियाई एक्शन ड्रामा 'द आउटलॉज' पर आधारित है। 'राधे' 13 मई यानी ईद के अवसर पर रिलीज हुई थी।
इस फिल्म में सलमान एक अंडरकवर कॉप की भूमिका में नजर आए, वहीं, विलेन बने रणदीप ने एक हिंसक और सनकी ड्रग माफिया का किरदार निभाया है।
हाालांकि, इस फिल्म को अच्छे रिव्यू नहीं मिले हैं।