विक्रांत मैसी और कृति खरबंदा अभिनीत '14 फेरे' 23 जुलाई को होगी रिलीज
विक्रांत मैसी और कृति खरबंदा फिल्म जगत के उभरते हुए कलाकार हैं। काफी कम समय में इन दोनों कलाकारों ने अपनी अलग पहचान बनाई है। हाल में खबर सामने आई थी कि विक्रांत और कृति की रोमांटिक फिल्म '14 फेरे' जुलाई में OTT प्लेटफॉर्म ZEE5 पर रिलीज होगी। अब इस फिल्म की रिलीज डेट भी सामने आ गई है। अब मेकर्स ने घोषणा की है कि यह फिल्म 23 जुलाई को ZEE5 पर रिलीज होगी।
ये '14 फेरे' वाली शादी होगी बेमिशाल- कृति
फिल्म के लीड कालाकर विक्रांत और कृति ने फिल्म के नए पोस्टर के साथ रिलीज डेट की जानकारी अपने सोशल मीडिया हैंडल पर साझा किया है। कृति ने फिल्म का नया पोस्टर शेयर करते हुए अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर लिखा, 'जितना दोगुना होगा धमाल, उतना ही दोगुना होगा बवाल। ये '14 फेरे' वाली शादी होगी बेमिशाल। 23 जुलाई की तारीख को सेव कर लीजिए, फिल्म इस तारीख को केवल ZEE5 पर आएगी।'
नए पोस्टर में विक्रांत और कृति का लुक है दिलचस्प
फिल्म के नए पोस्टर में विक्रांत और कृति पारंपरिक लिबाज में दिखे हैं। इन दोनों कलाकारों का लुक दर्शकों को पसंद आ रहा है। यह फिल्म 9 जुलाई को थिएटर में रिलीज होने वाली थी। कोरोना महामारी के हालात को देखते हुए इसे OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने का फैसला किया गया है। फिल्म में विक्रांत, कृति और गौहर खान मुख्य भूमिका में दिखेंगी। फिल्म का निर्देशन देवांशु सिंह ने किया है। वहीं, फिल्म को मनोज कलवानी ने लिखा है।
यहां देखिए कृति का ट्विटर पोस्ट
सोशल कॉमेडी होगी यह फिल्म
फिल्म का निर्माण जी स्टूडियोज द्वारा किया गया है। कृति ने हाल में कहा था, "मुझे याद है कि जब मैंने पहली बार फिल्म की स्क्रिप्ट पढ़ी थी। इसमें ड्रामा, इमोशन और मजबूत कैरेक्टर आदि चीजें थीं, जिसकी मुझे तलाश थी। मैं दर्शकों द्वारा ZEE5 पर आने वाली कहानी को देखने के लिए और इंतजार नहीं कर सकती।" यह एक सोशल कॉमेडी फिल्म है, जिसमें विक्रांत छोटे शहर के एक लड़के के किरदार में दिखेंगे।
आधुनिक लड़की के किरदार में दिखेंगी कृति
बताया गया था कि कृति फिल्म में आधुनिक लड़की के किरदार में दिखेंगी। इस फिल्म में कृति को अपने हक के लिए आवाज उठाते हुए देखा जा सकता है। फिल्म के फर्स्ट लुक को काफी पसंद किया गया था। फिल्म के फर्स्ट लुक में विक्रांत और कृति को शादी के खर्चे जोड़ते हुए देखा गया था। दोनों कलाकार फिल्म में अपनी शादी को लेकर मजेदार बहस करते हुए नजर आएंगे। उम्मीद है कि यह फिल्म दर्शकों को पसंद आएगी।