NOAA सैटेलाइट ने सनस्पॉट में देखी हलचल, पृथ्वी पर आ सकता है सौर तूफान
क्या है खबर?
नेशनल ओशनिक एंड एटमॉस्फेरिक एडमिनिस्ट्रेशन (NOAA) के वैज्ञानिकों ने बीते दिन सनस्पॉट AR3311 नामक सनस्पॉट के कारण एक X-श्रेणी के सोलर फ्लेयर विस्फोट की संभावना जताई थी।
NOAA सैटेलाइट के ताजा आंकड़े बताते हैं कि X-श्रेणी सोलर फ्लेयर के उत्पन्न होने की संभावना अब 30 प्रतिशत से घटकर 20 प्रतिशत हो गई है।
हालांकि, सिर्फ 20 प्रतिशत संभावना होने के बावजूद एक X-क्लास सोलर फ्लेयर पृथ्वी पर आने वाले बड़े सौर तूफान का कारण बन सकता है।
खतरा
सौर तूफान से क्या है खतरा?
X-क्लास सोलर के कारण वायुमंडल में बड़ी तेजी से कोरोनल मास इजेक्शन (CME) क्लाउड फैलता है, जो पृथ्वी के चुंबकीय क्षेत्र से टकराने के बाद सौर तूफान का कारण बनता है।
वैज्ञानिकों ने सौर तूफान को G1-G5 तक कुल 5 श्रेणियों में बांटा है। G1-श्रेणी के सौर तूफान से किसी बड़े नुकसान की संभावना नहीं होती है, लेकिन G3-श्रेणी या उससे ऊपर के तूफान वायरलेस संचार व्यवस्था को बाधित कर सकते हैं और पावर ग्रिड को नुकसान पहुंचा सकते हैं।