
फरवरी में रिकॉर्ड स्तर पर देखे गए सनस्पॉट, पृथ्वी पर भीषण सौर तूफान आने की संभावना
क्या है खबर?
सूर्य पर इस साल रिकॉर्ड संख्या में सनस्पॉट देखे गए हैं, जिसके कारण वैज्ञानिकों द्वारा पृथ्वी पर भीषण सौर तूफान आने की संभावना जताई जा रही है।
कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय की सहायक प्रोफेसर संगीता अब्दुल ज्योति अपने अध्ययन में पाया कि यह सौर चक्र काफी मजबूत है। इसमें उच्चतम स्तर पर सनस्पॉट की संख्या 210 से 260 के बीच हो सकती है।
इस साल फरवरी में 100 से अधिक सनस्पॉट देखे गए हैं, जो बीते 10 वर्षों में सबसे अधिक है।
संभावना
कब तक आ सकता है पृथ्वी पर भीषण सौर तूफान?
वैज्ञानिकों के मुताबिक, वर्तमान सौर चक्र 2024 के अंत या 2025 की शुरूआत तक अपने शिखर पर होगा।
उस समय और अधिक संख्या में सन स्पॉट देखे जाएंगे और उन में विस्फोट के कारण पृथ्वी पर G-5 श्रेणी के सौर तूफान के आने की संभावना जताई जा रही है।
इस श्रेणी का तीव्र सौर तूफान बड़े पैमाने पर नुकसान पहुंचा सकता है। यह मोबाइल फोन नेटवर्क, इंटरनेट कनेक्टिविटी, GPS और पावर ग्रिड को भी पूरी तरह विफल कर सकता है।