Page Loader
नासा के जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप का महत्वपूर्ण सेंसर हुआ खराब, प्रदर्शन पर पड़ रहा असर 
JWST 5 से 28 माइक्रोन की तरंग दैर्ध्य रेंज को कवर करता है (तस्वीर: नासा)

नासा के जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप का महत्वपूर्ण सेंसर हुआ खराब, प्रदर्शन पर पड़ रहा असर 

Apr 25, 2023
05:45 pm

क्या है खबर?

नासा का जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप (JWST) गहरे अंतरिक्ष में एक समस्या का सामना कर रहा है। JWST अंतरिक्ष में पहुंचने के बाद से ही कई अनदेखी तस्वीरों को कैप्चर कर रहा है, जिससे ब्रह्मांड के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करने में वैज्ञानिकों को मदद मिली है। हालांकि, अब इस स्पेस टेलीस्कोप के मिड-इन्फ्रारेड इंस्ट्रूमेंट (MIRI) में सेंसर की खराबी होने के कारण इसके प्रदर्शन पर काफी असर पड़ रहा है।

खराबी

आंकड़ों में आई गड़बड़ी

नासा ने अपने ब्लॉग पोस्ट में बताया कि जब वैज्ञानिक स्पेस टेलीस्कोप द्वारा कैप्चर किए गए डाटा को देख रहे थे, तब उन्हें आंकड़ों में गड़बड़ी दिखी, जिसके बाद यह पता लगाया जा सका कि MIRI के सेंसर में कुछ खराबी हुई है। MIRI 5 से 28 माइक्रोन की तरंग दैर्ध्य रेंज को कवर करता है। इसके संवेदनशील डिटेक्टर इसे दूर की आकाशगंगाओं, नवगठित सितारों और धूमकेतुओं और अंतरिक्ष में मौजूद अन्य वस्तुओं को देखने की अनुमति देते हैं।