Page Loader
न्यूयॉर्क टाइम्स ने OpenAI और माइक्रोसॉफ्ट पर मुकदमा क्यों किया? 
न्यूयॉर्क टाइम्स ने OpenAI और माइक्रोसॉफ्ट पर मुकदमा किया है

न्यूयॉर्क टाइम्स ने OpenAI और माइक्रोसॉफ्ट पर मुकदमा क्यों किया? 

Dec 28, 2023
12:11 pm

क्या है खबर?

अमेरिका की दैनिक समाचार पत्रिका न्यूयॉर्क टाइम्स ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) चैटबॉट ChatGPT बनाने वाली कंपनी OpenAI और माइक्रोसॉफ्ट के खिलाफ मुकदमा दायर किया है। इस मुकदमे में न्यूयॉर्क टाइम्स ने इन दोनों कंपनियों पर कॉपीराइट उल्लंघन और अखबार की बौद्धिक संपदा का दुरुपयोग करने का बड़ा आरोप लगाया है। मुकदमे को लेकर फिलहाल टेक दिग्गज कंपनी माइक्रोसॉफ्ट की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है। दोनों कंपनियां जल्द अपने बयान साझा कर सकती हैं।

दावा

न्यूयॉर्क टाइम्स ने मुकदमे में क्या दावा किया?

न्यूयॉर्क टाइम्स ने मुकदमे में दावा किया है कि OpenAI ने ChatGPT को स्मार्ट बनने के लिए उसके द्वारा प्रकाशित लाखों आर्टिकल का उपयोग उसकी अनुमति के बिना किया है। इन आर्टिकल्स को ChatGPT में शामिल किये जाने से यूजर्स द्वारा सवाल पूछे जाने पर उन प्रीमियम आर्टिकल्स को भी आसानी से एक्सेस किया जा सकता है, जिसके लिए न्यूयॉर्क टाइम्स अपने पाठकों से पैसे लेता है। मुकदमे में माइक्रोसॉफ्ट के सर्च इंजन बिंग का भी उदाहरण दिया गया है।

उल्लंघन

बड़े पैमाने पर हुआ कॉपीराइट का उल्लंघन

टाइम्स कई मीडिया संगठनों में से एक है, जो AI चैटबॉट को प्रशिक्षित करने के लिए अपने कंटेंट के कथित उपयोग के लिए कुछ सबसे उन्नत AI मॉडल बनाने वाली कंपनियों से मुआवजे की मांग कर रहा है। टाइम्स ने कई उदाहरण शामिल किए, जहां GPT-4 ने समाचार पत्र द्वारा प्रकाशित कंटेंट के परिवर्तित वर्जन तैयार किए। प्रकाशक चिंतित हैं कि जेनरेटिव AI चैटबॉट्स के आने से कम लोग समाचार साइटों पर क्लिक करेंगे, जिसके उनका राजस्व घट जाएगा।