
विंडोज 10 में माइक्रोसॉफ्ट कोपायलट का करना चाहते हैं उपयोग? यह है आसान तरीका
क्या है खबर?
माइक्रोसॉफ्ट ने विंडोज 10 में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) असिस्टेंट कोपायलट को जोड़ने की घोषणा की है।
कंपनी यूजर्स के लिए इस AI फीचर पर काम कर रही है और यह फिलहाल केवल कुछ इनसाइडर यूजर्स के लिए उपलब्ध है।
अभी कंपनी की तरफ से इसकी रिलीज की तारीख की घोषणा नहीं की गई है, लेकिन यह जल्द ही सभी विंडोज 10 यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा।
इसकी मदद से यूजर्स कमांड देकर अपने कई काम को आसानी से कर सकेंगे।
उपयोग
विंडोज 10 में कोपायलट का कैसे करें उपयोग?
विंडोज 10 में माइक्रोसॉफ्ट कोपायलट का उपयोग करने के लिए अपने विंडोज सेटिंग्स में जाकर विंडोज इनसाइडर से जुड़े।
अब विंडोज 10 बिल्ड 19045.3754 या कोई अन्य नया वर्जन डाउनलोड और इंस्टॉल करें।
इसके बाद गिटहब से विवेटूल को डाउनलोड करके एक्सट्रैक्ट करें। कमांड प्रॉन्प्ट का उपयोग करके उस फोल्डर में जाएं, जहां आपने विवेटूल को एक्सट्रैक्ट किया है।
यहां प्रांप्ट में vivetool/enable/id:46686174,47530616,44755019 टाइप करके एंटर दबाएं और कंप्यूटर को रीस्टार्ट करें।
तरीका
आगे किया क्या है प्रक्रिया?
अब विंडोज रजिस्ट्री एडिटर लॉन्च करें और फिर कंप्यूटर\HKEY_CURRENT_USER\SOFTWARE\Microsoft\Windows\Shell\Copilot\BingChat फाइल ढूंढें।
इसके बाद 'इस यूजर एलिजिबल' ढूंढकर 0 से 1 में बदलें और कंप्यूटर को रीस्टार्ट करें। अब आप टास्कबार पर राइट-क्लिक करके माइक्रोसॉफ्ट कोपायलट का उपयोग कर सकते हैं।
बता दें कि अपने विंडोज रजिस्ट्री एडिटर में बहुत ध्यान से कोई भी बदलाव करें।
इसमें गलत बदलाव करने पर आपका ऑपरेटिंग सिस्टम क्रैश हो सकता है, जिससे डाटा खोने का भी खतरा होता है।