Page Loader
गूगल क्रोम में मिलेगा नया AI फीचर, यूजर्स के आएगा ये काम
गूगल क्रोम में यूजर्स को नया AI फीचर मिलेगा (तस्वीर: अनस्प्लैश)

गूगल क्रोम में मिलेगा नया AI फीचर, यूजर्स के आएगा ये काम

Nov 22, 2023
03:35 pm

क्या है खबर?

टेक दिग्गज गूगल यूजर्स के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए गूगल क्रोम में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) फीचर जोड़ने की तैयारी कर रही है। यह AI फीचर यूजर्स को ब्राउजर में बड़े आराम से टैब को व्यवस्थित करने देगा। इससे यूजर्स अपने स्टोरेज को भी आसानी से व्यवस्थित कर सकेंगे और किसी टैब को ढूंढने में भी दिक्कत नहीं होगी। कंपनी फिलहाल इस AI फीचर पर काम कर रही है।

तरीका

कैसे कर सकेंगे इस फीचर का उपयोग?

फीचर उपलब्ध होने के बाद यूजर्स को सेटिंग्स में जाने पर AI सेक्शन के भीतर एक 'मैनेज टैब' नमक नया विकल्प दिखाई देगा। इस विकल्प पर क्लिक करने बाद ब्राउजर में खुले हुए सभी टैब अपने आप से क्रम से व्यवस्थित हो जाएंगे। आगामी टैब फीचर टैब को मैनेज करने के लिए मशीन लर्निंग का उपयोग करेगा। फिलहाल कंपनी की तरफ से इस बात की जानकारी नहीं दी गई है कि यह फीचर यूजर्स के लिए कब तक उपलब्ध होगा।

फीचर्स

iOS बयूजर्स के लिए क्रोम में आए नए फीचर 

गूगल ने हाल ही में iOS यूजर्स के लिए क्रोम ऐप में कई AI फीचर्स को जोड़ा है, जिसके साथ यूजर्स अपने समय की बचत करते हुए कैलेंडर इवेंट बना सकते हैं। कंपनी ने एक अन्य फीचर भी दिया है, जिसकी मदद से यूजर्स एड्रेस बार को नीचे कर सकते हैं। इससे पहले क्रोम ब्राउजर में मेमोरी फीचर को जोड़ा गया था। इस फीचर का उपयोग करके यूजर्स प्रत्येक टैब द्वारा लिए जा रहे मेमोरी का विवरण देख सकते हैं।