Page Loader
OpenAI ने सभी यूजर्स के लिए जारी किया ChatGPT का वॉइस फीचर, जानें कैसे करें उपयोग
ChatGPT का वॉइस फीचर अब सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध है (तस्वीर: अनस्प्लैश)

OpenAI ने सभी यूजर्स के लिए जारी किया ChatGPT का वॉइस फीचर, जानें कैसे करें उपयोग

Nov 22, 2023
03:18 pm

क्या है खबर?

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के क्षेत्र में काम करने वाली कंपनी OpenAI ने ChatGPT के सभी यूजर्स के लिए वॉइस फीचर को रोल आउट करना शुरू कर दिया है। अब एंड्रॉयड और iOS के मुफ्त यूजर्स भी ChatGPT के नए वॉइस फीचर का उपयोग कर सकते हैं। इस फीचर के तहत यूजर्स लिखकर कमांड देने के बजाए ChatGPT से अपने आवाज में बात करते हुए उससे जवाब प्राप्त कर सकते हैं।

तरीका

ChatGPT में वॉइस फीचर का कैसे करें उपयोग? 

ChatGPT में वॉइस फीचर का उपयोग करने के लिए सबसे पहले अपने ऐप को अपडेट करें। ऐप अपडेट करने के बाद चैट स्क्रीन के निचले दाएं कोने में मौजूद हेडफोन आइकन पर टैप करें। इसके बाद किसी एक वॉइस असिस्टेंट की आवाज चुनकर 'सेलेक्ट वॉइस' बटन पर टैप करें। आवाज सेलेक्ट करने के बाद आप हेडफोन आइकन पर टैप करके चैटबॉट को वॉइस प्रांप्ट इनपुट देकर अपने जवाब पा सकते हैं।

 वॉइस 

5 अलग-अलग वॉइस चुन सकते हैं यूजर्स 

OpenAI वॉइस फीचर के तहत ChatGPT में यूजर्स को 5 अलग-अलग वॉइस उपलब्ध कराती है, जिसमें ब्रीज, एम्बर, जुनिपर, कोव और स्काई शामिल हैं यूजर्स सेटिंग मेनू में जाकर स्पीच सेक्शन से अपने पसंद के अनुसार इनमें से किसी भी आवाज का चयन कर सकते हैं। यह फीचर मुफ्त यूजर्स के लिए भी उपलब्ध है, इसलिए इसकी कुछ सीमाएं हैं। ChatGPT ऐप का मुफ्त वर्जन GPT 3.5 मॉडल पर आधारित है, जिसमें GPT-4 टर्बो के मुकाबले कम जानकारियां हैं।