अगर नहीं खरीदना चाहते चाइनीज स्मार्टफोन्स तो इन विकल्पों पर करें विचार
पिछले कुछ सालों से भारत में चाइनीज स्मार्टफोन्स को लोगों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है, लेकिन भारत-चीन सीमा पर चल रहे विवाद के कारण अब लोग चाइनीज सामानों का बहिष्कार करने की मांग कर रहे हैं। अगर आप भी उन लोगों में से एक हैं, जो चाइनीज स्मार्टफोन को खरीदना नहीं चाहते हैं तो बता दें कि भारत में अन्य कई कपनियों के एक से एक अच्छे फीचर्स वाले स्मार्टफोन्स मौजूद हैं।
नोकिया का 7.2
फिनलैंड की कंपनी के नोकिया 7.2 स्मार्टफोन में रियर माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ-साथ 6.3 इंच की फुल HD डिस्प्ले, 48MP, 5MP, 8MP का रियर और 20MP का फ्रंट कैमरा है। बाजार में इसके दो वेरिएंट 4GB रैंडम एक्सैस मेमरी (RAM) के साथ 64GB स्टोरेज और 6GB RAM के साथ 128GB स्टोरेज उलब्ध हैं, जिनकी कीमत क्रमश: 16,399 रुपये और 18,099 रुपये है। इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर के साथ 3500 mAh की बैटरी है।
गूगल पिक्सल 3a
अमेरिका की कंपनी गूगल के पिक्सल 3a में 5.6 इंच की फुल HD डिस्प्ले दी गई है और यह रियर माउंटेड फिंगरप्रिंट रीडर को सपोर्ट करता है। इसकी कीमत 29,999 रुपये तय की गई है। अगर कैमरे की बात करें तो इसमें 12.2MP का रियर और 8MP का फ्रंट कैमरा है। इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 670 प्रोसेसर, 4GB RAM, 64GB स्टोरेज और 18W फास्ट चार्जिंग को स्पोर्ट करने वाली 3,000 mAh की बैटरी दी गई है।
ऐपल आईफोन 11
ऐपल आईफोन 11 में 6.1 इंच की HD डिस्प्ले है और डिवाइस अनलॉकिंग के लिए फेस ID का फीचर भी है। अमेरिकी कंपनी ऐपल ने इसके छह कलर और तीन वेरिएंट 64GB, 128GB और 256GB निकाले हैं और शुरूआती वेरिएंट की कीमत 68,300 रुपये है। इसमें 4GB RAM और 3,110mAh की बैटरी है, जो 18W फास्ट चार्जिंग और वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है। वहीं इसमें 12MP और 12MP का रियर और 12MP का फ्रंट कैमरा शामिल है।
सैमसंग गैलेक्सी S20+
दक्षिण कोरियाई की कंपनी सैमसंग के भी कई अच्छे स्मार्टफोन्स हैं, जिसमें से एक गैलेक्सी S20+ है। इसमें 6.7 इंच की डिस्प्ले है। यह 8GB RAM और 128GB के वेरिएंट के साथ तीन कलर्स में उपलब्ध है, जिसका कीमत 77,999 रुपये है। सीथ ही इसमें 64MP, 12MP और 12MP का रियर और 10MP का फ्रंट कैमरा और 4,500mAh की बैटरी दी गई है, जो 25W फास्ट चार्जिंग, 15W वायरलेस चार्जिंग और 9W रिवर्स वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है।