Page Loader
अब सैमसंग गैलेक्सी A51 चलेगा एंड्रॉयड 11 पर, स्मार्टफोन को मिला अपडेट

अब सैमसंग गैलेक्सी A51 चलेगा एंड्रॉयड 11 पर, स्मार्टफोन को मिला अपडेट

Feb 05, 2021
10:30 pm

क्या है खबर?

सैमसंग गैलेक्सी A51 का उपयोग करने वाले और इसे खरीदने की इच्छा रखने वालों लोगों के लिए एक अच्छी खबर है। कंपनी ने इसके लिए एंड्रॉयड 11 अपडेट जारी कर दिया है। अभी यह रूस में रोल आउट किया है। कुछ समय में सभी यूजर्स को यह अपडेट मिल जाएगा। अब यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 11 पर आधारित वन UI 3.0 पर चलेगा। इसके तहत यूजर्स को वन टाइम परमिशन, एक नए कन्वर्सेशन सेक्शन के साथ-साथ अन्य कई नए फीचर्स मिलेंगे।

जानकारी

स्मार्टफोन में दी गई 6.5 इंच की डिस्प्ले

एंड्रॉयड 11 अपडेट मिलने के साथ यह स्मार्टफोन और भी शानदार हो गया है। इसके अलावा अगर सैमसंग गैलेक्सी A51 के अन्य फीचर्स के बारे में बात करें तो इसमें इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर लगा हुआ है। इसके साथ ही सैमसंग गैलेक्सी A51 में गोरिल्ला ग्लास 3 डिस्प्ले प्रोटेक्शन दिया गया है। यह 20:9 एस्पेक्ट रेशियो के साथ 1080X2400 पिक्सल वाली 6.5 इंच की फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले से लैस है।

कैमरा सेटअप

स्मार्टफोन में दिए गए पांच कैमरे

सैमसंग गैलेक्सी A51 स्मार्टफोन में 48MP का प्राइमरी सेंसर, 12MP का अल्ट्रा वाइड सेंसर, 5MP का मैक्रो सेंसर और 5MP का डेप्थ सेंसर के साथ रियर में LED फ्लैश भी लगा हुआ है। सैमसंग के इस स्मार्टफोन में सेल्फी के लिए 32MP का सिंगल फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसका रियर कैमरा 30fps पर 4K वीडियो रिकॉर्ड करने में सक्षम है। वहीं, फ्रंट कैमरा कैमरा 30fps पर 4K वीडियो रिकॉर्ड कर सकता है।

स्मार्टफोन

स्मार्टफोन में दिया गया दमदार प्रोसेसर

सैमसंग गैलेक्सी A51 एक्सिनोस 9611 ओक्टा कोर प्रोसेसर से लैस है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इसमें 15W से फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली 4,000mAh की बैटरी दी गई है। इसके अलावा सैमसंग गैलेक्सी A51 में 6GB रैंडम एक्सेस मैमोरी (RAM) और 8GB RAM के साथ-साथ 128GB का स्टोरेज दिया गया है, जिसे बढ़ाया जा सकता है।

कनेक्टिविटी

कनेक्टिविटी के लिए दिए ये ऑप्शन्स

सैमसंग गैलेक्सी A51 स्मार्टफोन में फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ-साथ एक्सेलेरोमीटर सेंसर, गायरो सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर और कंपास सेंसर दिए गए हैं। बेहतर कनेक्टिविटी के लिए गैलेक्सी A51 स्मार्टफोन में डुअल SIM, ब्लूटूथ 5.0 और वाई-फाई 802.11 दिया गया है। इसके साथ ही गैलेक्सी A51 स्मार्टफोन में USB टाइप C 2.0, 3.5mm का ऑडियो जैक और GPS के साथ GLONASS, GALILEO और BDS जैसे फीचर्स भी उपलब्ध हैं।

जानकारी

क्या है कीमत?

सैमसंग गैलेक्सी A51 के शुरुआती वेरिएंट की कीमत 20,999 रुपये है। वहीं, 8GB RAM के साथ-साथ 128GB के स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 22,499 रुपये है। इसे ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं।