माइक्रोसॉफ्ट टीम्स में नया रीडिंग प्रोग्रेस फीचर, ऑनलाइन पढ़ाई में करेगा बच्चों की मदद
गूगल मीट, जूम और दूसरी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऐप्स को टक्कर देने वाली माइक्रोसॉफ्ट टीम्स में लगातार नए फीचर्स शामिल किए जा रहे हैं। हाल ही में सामने आया कि विंडोज 11 में इस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग प्लेटफॉर्म का नेटिव इंटीग्रेशन देखने को मिलेगा। अब कंपनी एक नया टूल लेकर आई है, जिसकी मदद से बच्चों के लिए ऑनलाइन स्टडी आसान हो जाएगी। इसका नाम रीडिंग प्रोग्रेस रखा गया है और यह खास तौर से स्टूडेंट्स के लिए रिलीज किया गया है।
रीडिंग प्रोग्रेस ऐप को बनाया प्लेटफॉर्म का हिस्सा
माइक्रोसॉफ्ट ने बताया है कि हाल ही में माइक्रोसॉफ्ट टीम्स के असाइनमेंट्स सेक्शन में नया रीडिंग प्रोग्रेस फीचर शामिल किया गया है। रीडिंग प्रोग्रेस ऐप एक फ्री टूल है, जिसकी मदद से स्टूडेंट्स बोलकर पढ़ सकते हैं और अपना वीडियो रिकॉर्ड कर रीडिंग स्किल्स बेहतर बना सकते हैं। इसकी मदद से टीचर्स को स्टूडेंट्स की प्रोग्रेस का अंदाजा आसानी से लग जाता है और यही वजह है कि ऐप को टीम्स का हिस्सा बनाया गया है।
ऐसे काम करता है रीडिंग प्रोग्रेस फीचर
नए फीचर के काम करने का तरीका बेहद आसान है। माइक्रोसॉफ्ट ने बताया है कि टीचर्स अपने स्टूडेंट्स के लिए रीडिंग प्रोग्रेस फीचर के साथ क्लास लेवल के आधार पर रीडिंग पैसेज अपलोड कर सकते हैं। टीचर्स को अलग-अलग असाइनमेंट्स, अलग-अलग स्टूडेंट्स को देने का विकल्प भी मिलता है। स्टूडेंट्स को यह पैसेज बोल-बोलकर पढ़ना और रिकॉर्ड करना होता है। टीचर्स बाद में इस रिकॉर्डिंग को आसानी से ऐक्सेस और रिव्यू कर सकते हैं।
जरूरी बदलाव कर सकते हैं स्टूडेंट्स
स्टूडेंट्स माइक्रोसॉफ्ट टीम्स की सेटिंग्स में बदलाव कर आराम से बोलकर पढ़ सकते हैं। कंपनी की मानें तो इस तरह बोलकर पढ़ने से उनकी झिझक और तनाव खत्म होता है। स्टूडेंट्स अपनी जरूरत और पसंद के हिसाब से पेज सेटिंग्स जैसे- फॉरमेट और फॉन्ट साइज में बदलाव भी कर सकते हैं। उन्हें अपनी रिकॉर्डिंग वीडियो या ऑडियो फॉरमेट में सेव करने का विकल्प मिलता है, जिसे बाद में फीडबैक के लिए टीचर्स के पास सबमिट किया जा सकता है।
टीचर्स का काम आसान बनाते हैं फीचर्स
माइक्रोसॉफ्ट की ओर से अब शामिल किए गए रीडिंग प्रोग्रेस टूल को टीम्स के एजुकेशन इनसाइट्स डैशबोर्ड का हिस्सा बनाया गया है। इसके साथ टीचर्स ऑटो-डिटेक्ट फीचर इस्तेमाल कर सकते हैं, जिससे वे बोलने के दौरान स्टूडेंट्स की ओर से की जाने वाली गलतियों को जल्दी और आसानी से रिव्यू कर सकें। कंपनी का कहना है कि नए रीडिंग प्रोग्रेस टूल को सभी प्लेटफॉर्म्स पर टीम्स का हिस्सा बनाया जा रहा है।
माइक्रोसॉफ्ट टीम्स का इस्तेमाल हुआ सुरक्षित
बीते दिनों माइक्रोसॉफ्ट टीम्स में 'सेफ्टी लिंक्स' फीचर शामिल किया गया है, जिसकी मदद से माइक्रोसॉफ्ट टीम्स यूजर्स को को मालिशियस लिंक्स से सुरक्षा मिलेगी। फिशिंग अटैक्स करने वाले टीम्स यूजर्स को फेक लिंक्स भेजकर उनके यूजरनेम और पासवर्ड्स की चोरी कर सकते हैं और ऐसी फेक वेबसाइट्स के लिंक्स ईमेल और दूसरी मेसेजिंग सर्विसेज पर फॉरवर्ड किए जाते हैं। माइक्रोसॉफ्ट ने टीम्स में फिशिंग प्रोटेक्शन इस फीचर के साथ इंटीग्रेट किया है और लिंक स्कैन किए जाते हैं।