
माइक्रोसॉफ्ट एज ब्राउजर को बना रही और तेज, AI फीचर्स में भी सुधार
क्या है खबर?
टेक दिग्गज कंपनी माइक्रोसॉफ्ट अपने एज वेब ब्राउजर को और तेज बना रही है। कंपनी का कहना है कि अब एज को वेबसाइट के पहले हिस्से (टेक्स्ट, इमेज या इंटरफेस) को दिखाने में 300 मिलीसेकंड से भी कम समय लगता है। इसे 'फर्स्ट कंटेंटफुल पेंट' कहा जाता है, जो ब्राउजर की शुरुआती गति को मापता है। माइक्रोसॉफ्ट का दावा है कि यह सुधार ब्राउजिंग अनुभव को तेज और प्रतिक्रियाशील बना देगा।
सुधार
वेबUI आर्किटेक्चर से आया स्पीड में सुधार
माइक्रोसॉफ्ट ने एज ब्राउजर को वेबUI 2.0 आर्किटेक्चर में माइग्रेट किया है, जिससे अब इसमें कोड हल्का हो गया है और कम जावा स्क्रिप्ट चलती है। इससे इंटरफेस पहले से तेज लोड होता है। कंपनी का कहना है कि पहले भी डाउनलोड, हिस्ट्री और प्राइवेट टैब खोलने की स्पीड 40 प्रतिशत बढ़ाई गई थी। अब 13 और फीचर्स को तेज किया गया है, जैसे स्प्लिट स्क्रीन और रेस्पॉन्सिव सेटिंग्स, जो ब्राउजिंग को और भी सहज बनाते हैं।
अन्य सुधार
AI फीचर्स और एक्सेसिबिलिटी में भी सुधार
माइक्रोसॉफ्ट का कहना है कि उसके AI फीचर्स, जैसे "रीड अलाउड", अब ज्यादा स्मूद चल रहे हैं और यूजर्स को पढ़ने में आसानी होती है। इसके अलावा, एज ब्राउजर की सेटिंग्स भी पहले से जल्दी खुलती हैं और स्क्रीन स्प्लिट फीचर लगभग तुरंत काम करता है। ये सारे बदलाव उन यूजर्स के लिए फायदेमंद हैं जो तेज और सुलभ अनुभव चाहते हैं। कंपनी को उम्मीद है कि इससे एज की लोकप्रियता क्रोम जैसे ब्राउजर के मुकाबले धीरे-धीरे बढ़ेगी।
अपडेट्स
जल्द आएंगे और भी जरूरी अपडेट्स
माइक्रोसॉफ्ट ने कहा है कि आने वाले महीनों में एज में और सुधार किए जाएंगे। इसमें प्रिंट प्रीव्यू और एक्सटेंशन जैसी सुविधाएं शामिल हैं, जिन्हें ज्यादा तेज और असरदार बनाया जाएगा। हालांकि, अभी एज की ग्लोबल मार्केट हिस्सेदारी 5 प्रतिशत से कम है, फिर भी कंपनी को भरोसा है कि इसकी स्पीड और फीचर्स से यूज़र्स आकर्षित होंगे। वहीं, OpenAI जैसी कंपनियों से मिल रही प्रतिस्पर्धा को ध्यान में रखते हुए माइक्रोसॉफ्ट अपनी रफ्तार बनाए रखना चाहती है।