
माइक्रोसॉफ्ट ने फ्री AI स्किल्स ट्रेनिंग आज से की शुरू, जानें कैसे करें आवेदन
क्या है खबर?
टेक दिग्गज कंपनी माइक्रोसॉफ्ट ने आज (8 अप्रैल) से 'AI स्किल्स फेस्ट' की शुरुआत की है, जो 28 मई, 2025 तक चलेगा।
यह 50 दिन का वैश्विक कार्यक्रम सभी लोगों के लिए खुला है, चाहे उनकी उम्र, पेशा या स्किल लेवल कुछ भी हो।
इसका उद्देश्य लोगों को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की जानकारी देना और उन्हें नई तकनीकों के साथ आगे बढ़ने में मदद करना है।
यह पहल विशेष रूप से AI को जीवन का हिस्सा बनाने पर केंद्रित है।
अवसर
AI सीखने का अवसर
इस कार्यक्रम के दौरान प्रतिभागियों को मुफ्त में कई तरह के कोर्स, लाइव सत्र, हैकथॉन और चुनौतियां मिलेंगी। कोर्स हिंदी, अंग्रेजी, फ्रेंच, स्पेनिश सहित कई भाषाओं में उपलब्ध हैं।
शुरुआती से लेकर पेशेवर तक सभी के लिए अलग-अलग स्तर के मॉड्यूल मौजूद हैं। सीखने वालों को गिटहब कोपायलट जैसी तकनीकों से रूबरू कराया जाएगा।
इसके साथ ही माइक्रोसॉफ्ट हर हफ्ते 50,000 मुफ्त वाउचर और गिटहब कोपायलट टेस्ट पर 50 प्रतिशत छूट भी देगी।
तरीका
कैसे करें माइक्रोसॉफ्ट AI स्किल्स फेस्ट में पंजीकरण ?
इस AI कार्यक्रम में भाग लेने के लिए कोई भी इच्छुक व्यक्ति माइक्रोसॉफ्ट की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर मुफ्त पंजीकरण कर सकता है।
एक बार रजिस्टर करने के बाद, आप अपनी पसंद और कौशल के अनुसार कोर्स चुन सकते हैं। सभी पाठ, लाइव क्लास और इन-पर्सन सत्रों के रूप में उपलब्ध हैं।
माइक्रोसॉफ्ट का उद्देश्य है कि लोग छोटे कदमों से शुरुआत कर AI का उपयोग समस्याएं सुलझाने, उत्पादकता बढ़ाने और नए अवसरों के लिए करें।