Page Loader
मेटा की सुपरइंटेलिजेंस टीम में शामिल हुए ऐपल के AI प्रमुख रूमिंग पैंग
मेटा में शामिल हुए ऐपल के AI प्रमुख रूमिंग पैंग

मेटा की सुपरइंटेलिजेंस टीम में शामिल हुए ऐपल के AI प्रमुख रूमिंग पैंग

Jul 08, 2025
11:40 am

क्या है खबर?

ऐपल में AI मॉडल की जिम्मेदारी संभालने वाले रूमिंग पैंग अब मेटा की सुपरइंटेलिजेंस लैब्स टीम का हिस्सा बन गए हैं। पहले वह ऐपल की फाउंडेशन मॉडल (AFM) टीम के प्रमुख थे, जो अगली पीढ़ी के सिरी जैसे AI प्रोजेक्ट पर काम करती थी। अब वह मेटा के आर्टिफिशियल जनरल इंटेलिजेंस (AGI) मिशन में शामिल हो गए हैं। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार, मेटा ने उन्हें सालाना करोड़ों रुपये के वेतन पर नियुक्त किया है।

भर्ती

मेटा की AGI टीम में टॉप टैलेंट्स की भर्ती तेज

मेटा की सुपरइंटेलिजेंस लैब्स का नेतृत्व अब स्केल AI के पूर्व CEO एलेक्जेंडर वांग कर रहे हैं। हाल ही में, मेटा ने OpenAI से युआनझी ली और एंथ्रोपिक से एंटोन बख्तिन को भी शामिल किया है। ये सभी AI शोधकर्ता GPT और क्लाउड जैसे मॉडल्स पर काम कर चुके हैं। मेटा लगातार OpenAI, एंथ्रोपिक और गूगल से विशेषज्ञों को आकर्षित कर रही है और उन्हें बड़े वेतन और संसाधन दे रही है।

तनाव

AI टैलेंट की होड़ से टेक कंपनियों में बढ़ा तनाव 

AI शोधकर्ताओं की इस तेज भर्ती से टेक कंपनियों के बीच तनाव बढ़ गया है। OpenAI के एक वरिष्ठ शोधकर्ता ने कहा कि मेटा जैसे कंपनियां टैलेंट को 'चुराने' की कोशिश कर रही हैं। सैम ऑल्टमैन ने दावा किया कि मेटा ने 10 करोड़ डॉलर (लगभग 850 करोड़ रुपये) का साइनिंग बोनस भी ऑफर किया था। हालांकि, मेटा के CTO ने इन दावों को बढ़ा-चढ़ाकर बताया और कहा कि इतने बड़े ऑफर केवल चुनिंदा लीडरशिप पदों के लिए थे।

बदलाव

ऐपल में भी नेतृत्व बदलाव 

मेटा में बड़े नामों की भर्ती के बीच ऐपल ने भी अपने AFM समूह में नेतृत्व में बदलाव किया है। पैंग के जाने के बाद, उनके डिप्टी टॉम गुंटर भी जा चुके हैं। अब इस टीम का नेतृत्व झिफेंग चेन करेंगे। उनके साथ प्रबंधकों की एक विस्तृत टीम होगी, जिसमें चोंग वांग और गुओली यिन शामिल हैं। ऐपल अब टीम को ज्यादा साझा नेतृत्व के रूप में आगे बढ़ा रहा है।