Page Loader
जो रूट ने रचा इतिहास, टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा कैच लेने वाले खिलाड़ी बने 
जो रूट ने इतिहास रच दिया है (तस्वीर: एक्स/@ICC)

जो रूट ने रचा इतिहास, टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा कैच लेने वाले खिलाड़ी बने 

Jul 11, 2025
09:48 pm

क्या है खबर?

लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर इंग्लैंड क्रिकेट टीम और भारतीय क्रिकेट टीम के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला खेला जा रहा है। इस मुकाबले के दूसरे दिन इंग्लैंड के स्टार खिलाड़ी जो रूट ने इतिहास रच दिया है। वह टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा कैच लपकने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी राहुल द्रविड़ का रिकॉर्ड तोड़ा है। पहली पारी में रूट के बल्ले से शतक भी निकला था।

रिकॉर्ड

रूट ने रचा इतिहास

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा कैच पकड़ने वाले गैर विकेटकीपर खिलाड़ियों में रूट अब सबसे ऊपर पहुंच गए हैं। रूट ने अब तक 211 कैच लपके हैं और उन्होंने भारत के द्रविड़ को पीछे छोड़ दिया है, जिनके नाम 210 कैच दर्ज हैं। द्रविड़ के बाद इस सूची में श्रीलंका के महेला जयवर्धने (205), ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ (200), दक्षिण अफ्रीका के जैक कैलिस (200), ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग (196), मार्क वॉ (181) और एलिस्टेयर कुक (175) भी शामिल हैं।

पारी

ऐसी रही रूट की पारी 

रूट ने 199 गेंदों का सामना किया और 104 रन बनाए। उनके बल्ले से 10 चौके निकले। यह उनके टेस्ट करियर का 37वां और भारत के खिलाफ 11वां शतक रहा, जिसे उन्होंने 192 गेंदों में पूरा किया। रूट ने इंग्लैंड में खेलते हुए अपने 7,000 टेस्ट रन पूरे किए। वह इंग्लैंड में यह आंकड़ा छूने वाले पहले बल्लेबाज बने हैं। रूट ने भारत के खिलाफ सभी प्रारूप को मिलाकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने 4,000 रन भी पूरे किए।

ट्विटर पोस्ट

Twitter Post