Page Loader
माइक्रोसॉफ्ट ने कोपायलट विजन फीचर किया लॉन्च, जानिए कैसे करें इसका उपयोग
माइक्रोसॉफ्ट ने कोपायलट विजन फीचर किया लॉन्च (तस्वीर: माइक्रोसॉफ्ट)

माइक्रोसॉफ्ट ने कोपायलट विजन फीचर किया लॉन्च, जानिए कैसे करें इसका उपयोग

Apr 17, 2025
09:36 am

क्या है खबर?

माइक्रोसॉफ्ट ने अपने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) असिस्टेंट फीचर कोपायलट विजन को अब एज ब्राउजर में सभी यूजर्स के लिए मुफ्त में उपलब्ध करा दिया है। इस फीचर से कोपायलट आपकी स्क्रीन पर क्या दिख रहा है, उसे समझ सकता है और बातचीत के जरिए मदद कर सकता है। यूजर्स माइक्रोफोन आइकन दबाकर बोल सकते हैं और फिर स्क्रीन पर चल रही चीजों के आधार पर कोपायलट से जानकारी या सुझाव ले सकते हैं। यह पूरी तरह बातचीत-आधारित सिस्टम है।

खासियत

रेसिपी से लेकर जॉब तक में देगा मदद 

माइक्रोसॉफ्ट AI के CEO मुस्तफा सुलेमान के अनुसार, कोपायलट विजन रेसिपी गाइड से लेकर जॉब डिस्क्रिप्शन को समझने और इंटरव्यू की तैयारी करने में भी मदद कर सकता है। यह स्क्रीन के कुछ हिस्सों को हाइलाइट करता है, लेकिन किसी लिंक पर क्लिक नहीं करता और कोई काम अपने आप नहीं करता। अभी यह सिस्टम-वाइड फीचर सिर्फ कोपायलट प्रो सब्सक्राइबर्स के लिए ही है, लेकिन एज ब्राउजर में इसका बेसिक वर्जन सबको मुफ्त में मिल रहा है।

उपयोग

ऐसे करें फीचर का उपयोग

कोपायलट विजन को चालू करने के लिए माइक्रोसॉफ्ट की वेबसाइट खोलें, अनुमति दें और फिर एज ब्राउजर में साइडबार से माइक्रोफोन आइकन पर क्लिक करें। सेशन शुरू होते ही ब्राउजर हल्का रंग बदलता है और एक झंकार होती है। कुछ यूजर्स को यह प्रक्रिया धीमी लग सकती है, खासकर पुराने लैपटॉप पर। माइक्रोसॉफ्ट का कहना है कि कोपायलट जवाबों को लॉग करता है, लेकिन विजन सेशन के दौरान आपकी स्क्रीन, इमेज या पेज की जानकारी को सेव नहीं करता।