Page Loader
माइक्रोसॉफ्ट पेश करेगी नया रिकवरी टूल, विंडोज सिस्टम दूर से ठीक करना होगा आसान
माइक्रोसॉफ्ट पेश करेगी नया रिकवरी टूल (तस्वीर: अनस्प्लैश)

माइक्रोसॉफ्ट पेश करेगी नया रिकवरी टूल, विंडोज सिस्टम दूर से ठीक करना होगा आसान

Nov 20, 2024
01:06 pm

क्या है खबर?

माइक्रोसॉफ्ट एक नया 'क्विक मशीन रिकवरी' फीचर विकसित कर रही है, जो IT व्यवस्थापकों को बूट न कर सकने वाले विंडोज सिस्टम को दूर से ठीक करने में मदद करेगा। यह फीचर विंडोज के नए रिसिलिएंस इनिशिएटिव का हिस्सा है, जो जुलाई, 2024 में हुए क्राउडस्ट्राइक आउटेज के बाद शुरू किया गया। उस आउटेज में क्राउडस्ट्राइक फाल्कन अपडेट के कारण सैकड़ों हजारों विंडोज डिवाइस बूट नहीं हो पा रहे थे, जिससे एयरलाइंस, अस्पतालों और आपातकालीन सेवाओं पर असर पड़ा था।

खासियत

समस्याओं को तेजी से किया जा सकेगा हल

माइक्रोसॉफ्ट के एंटरप्राइज और OS सुरक्षा उपाध्यक्ष डेविड वेस्टन ने कहा कि नई सुविधा IT प्रशासकों को माइक्रोसॉफ्ट अपडेट के जरिए मशीनों को दूर से ठीक करने की अनुमति देगी, यहां तक कि जब सिस्टम बूट नहीं हो रहे हों। इसके जरिए कर्मचारियों को समस्याओं को तेजी से हल करने में मदद मिलेगी, बिना PC तक शारीरिक पहुंच के। उन्होंने बताया कि माइक्रोसॉफ्ट भविष्य में सुरक्षा सॉफ्टवेयर को माइक्रोसॉफ्ट विंडोज कर्नेल से बाहर चलाने के लिए काम कर रहा है।

क्षमता

यह क्षमता भी विकसित कर रही कंपनी

वेस्टन ने कहा कि माइक्रोसॉफ्ट सुरक्षा उत्पाद डेवलपर्स को कर्नेल मोड के बाहर अपने उत्पाद बनाने की अनुमति देने के लिए नई विंडोज क्षमताएं विकसित कर रही है। इसका मतलब है कि एंटी-वायरस जैसे सुरक्षा उत्पाद अब ऐप की तरह यूजर्स मोड में चल सकते हैं, जिससे उच्च सुरक्षा और आसान रिकवरी होगी। इसके अलावा, कंपनी ने एक नया हैकिंग इवेंट शुरू किया और सुरक्षा चुनौतियों पर 34,000 इंजीनियरों को ध्यान केंद्रित किया है।