
माइक्रोसॉफ्ट अकाउंट पास-की से कर सकते हैं लॉगिन, आ गया नया फीचर
क्या है खबर?
टेक दिग्गज कंपनी माइक्रोसॉफ्ट ने यूजर्स की सुरक्षा को बेहतर बनाने के लिए माइक्रोसॉफ्ट अकाउंट के लिए पास-की फीचर को रोल आउट करना शुरू कर दिया है।
माइक्रोसॉफ्ट अकाउंट के सभी यूजर्स अब अपने पारंपरिक पासवर्ड के बजाय पास-की फीचर का उपयोग करके भी अकाउंट को लॉगिन कर सकते हैं। कंपनी ने ऐपल और गूगल के लगभग 2 साल बाद माइक्रोसॉफ्ट अकाउंट के लिए यह सुरक्षा फीचर पेश किया है।
उपलब्धता
डेस्कटॉप के लिए वर्तमान में उपलब्ध है फीचर
माइक्रोसॉफ्ट का पास-की सपोर्ट आज (3 मई) से कंपनी के डेस्कटॉप ऐप और वेबसाइट पर काम करना शुरू कर रहा है, जिसमें माइक्रोसॉफ्ट 365 (ऑफिस) और इसका आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) असिस्टेंट कोपायलट शामिल है।
कंपनी ने कहा है कि आने वाले कुछ हफ्तों में मोबाइल ऐप के लिए भी पास-की फीचर उपलब्ध हो जाएगा। यह फीचर यूजर्स को पासवर्ड लीक और फिशिंग हमले के खतरे से हमेशा सुरक्षित रखता है।
फीचर
कैसे काम करता है यह फीचर?
पास-की एक तरह का सुरक्षा फीचर है, जो यूजर्स को पासवर्ड के बिना ही उनके विभिन्न ऑनलाइन अकाउंट्स तक पहुंचने की सुविधा देता है।
अपने माइक्रोसॉफ्ट अकाउंट के लिए एक बार जब आप पास-की सेट कर लेते हैं, तो यह आपको अपने चेहरे, फिंगरप्रिंट या डिवाइस पिन का उपयोग करके अपने माइक्रोसॉफ्ट अकाउंट में साइन-इन करने देता है।
यह विंडोज के साथ-साथ ऐपल और गूगल के मोबाइल और डेस्कटॉप प्लेटफॉर्म पर भी काम करता है।