माइक्रोसॉफ्ट जुलाई में लॉन्च करेगी X-बॉक्स मोबाइल गेमिंग स्टोर, मिलेंगे ढेरों गेम्स
टेक दिग्गज कंपनी माइक्रोसॉफ्ट गेम प्रेमियों के लिए बीते कुछ साल से X-बॉक्स मोबाइल गेमिंग स्टोर लॉन्च करने की योजना बना रही है। कंपनी अब इस गेमिंग स्टोर को अपने यूजर्स के लिए इस साल जुलाई महीने में लॉन्च कर सकती है। X-बॉक्स की अध्यक्ष सारा बॉन्ड ने आज (10 मई) खुद इस बात की जानकारी ब्लूमबर्ग द्वारा आयोजित टेक्नोलॉजी समिट में बोलते हुए दी है। गेमिंग स्टोर के लॉन्च की सटीक तिथि अभी ज्ञात नहीं है।
वेब पर उपलब्ध होगा गेमिंग स्टोर
बॉन्ड कहा है कि X-बॉक्स गेमिंग स्टोर वेब पर शुरू किया जाएगा, जिससे सभी डिवाइस पर और सभी देशों में यूजर्स आसान तरीके से इसका उपयोग कर सकें। स्टोर माइक्रोसॉफ्ट के विभिन्न स्टूडियो के फर्स्ट-पार्टी मोबाइल गेम पर केंद्रित होगा, जिसमें कॉल ऑफ ड्यूटी: मोबाइल और कैंडी क्रश सागा जैसे बड़े हिट शामिल हैं। बॉन्ड का कहना है कि कंपनी भविष्य में किसी समय भागीदारों को भी यह सुविधा देगी।
बॉन्ड ने बताई स्टोर की विशेषता
बॉन्ड का तर्क है कि ऐसा कोई गेमिंग प्लेटफॉर्म और स्टोर अनुभव नहीं है जो पूरी तरह से सभी डिवाइस पर लागू हो, इसलिए माइक्रोसॉफ्ट अपने X-बॉक्स मोबाइल स्टोर के साथ इसे बनाने की कोशिश कर रही है। बॉन्ड का कहना है कि माइक्रोसॉफ्ट वेब से आगे भी विस्तार करेगी, जिससे यह पता चलता है कि भविष्य में गूगल और ऐपल को टक्कर देने के लिए कंपनी मोबाइल ऐप स्टोर के लिए एक ऐप भी लॉन्च कर सकती है।