माइक्रोसॉफ्ट ने iOS के लिए पेश किया फोन लिंक, विंडोज कंप्यूटर से कनेक्ट हो जाएगा आईफोन
क्या है खबर?
माइक्रोसॉफ्ट ने ऐपल के आईफोन के लिए माइक्रोसॉफ्ट फोन लिंक ऐप पेश किया है।
इस ऐप के जरिए आईफोन यूजर्स अपने फोन को विंडोज आधारित लैपटॉप और डेस्कटॉप से कनेक्ट कर पाएंगे और i-मैसेज के जरिए मैसेज भेजने और रिसीव करने के साथ ही कॉल रिसीव करने और नोटिफिकेशन देखने में सक्षम होंगे।
ये एक बड़ा अपडेट है क्योंकि ऐपल ने इस तरह के फीचर्स को अपने इन-हाउस यानी सिर्फ ऐपल-टू-ऐपल प्रोडक्ट्स के बीच सीमित कर दिया था।
विंडोज
अभी तक लैपटॉप से आईफोन कनेक्ट करने के लिए मैकबुक था जरूरी
अभी तक ऐसा था कि यदि कोई आईफोन यूजर लैपटॉप से अपने फोन को कनेक्ट करके कोई काम करना चाहता है तो उसे ऐपल का ही मैकबुक इस्तेमाल करना होता था।
अब विंडोज 11 पर iOS के लिए माइक्रोसॉफ्ट फोन लिंक सुविधा विश्व के 85 देशों और 39 भाषाओं में रोल आउट किया जा रहा है।
अब किसी प्रेजेंटेशन या मीटिंग आदि के लिए आईफोन यूजर अपने फोन से दूर होने के बाद भी विंडोज कंप्यूटर पर कॉल-मैसेज पा सकेगा।
लिंक
'लिंक टू विंडोज' ऐप के जरिए किया जा सकता है लिंक
iOS के लिए फोन लिंक फीचर को 'लिंक टू विंडोज' ऐप के जरिए एक्सेस किया जा सकता है।
इसे ऐपल के ऐप स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। हालांकि, इस सुविधा का उपयोग करने के लिए यूजर्स के पास iOS 14 या इससे ऊपर के वर्जन वाला आईफोन होने के साथ ही विंडोज 11 पर आधारित डिवाइस, ब्लूटूथ कनेक्शन और फोन लिंक ऐप का लेटेस्ट वर्जन होना चाहिए।
आईफोन
QR कोड के जरिए कनेक्ट करने का तरीका
QR कोड स्कैनर के जरिए भी आईफोन को कंप्यूटर से कनेक्ट किया जा सकता है।
इसके लिए विंडोज कंप्यूटर के सर्च बार में फोन लिंक टाइप करें, फिर फोन लिंक ऐप को सेलेक्ट करें और आईफोन सेलेक्ट करें।
इसके बाद कंप्यूटर की स्क्रीन पर QR कोड दिखेगा।
अब आईफोन पर डिफॉल्ट कैमरा ऐप खोलें और QR कोड को स्कैन करें।
एक बार कोड की पहचान हो जाने के बाद यूजर का आईफोन कुछ डिवाइस परमिशन मांगेगा और कनेक्ट हो जाएगा।
मैसेजिंग
विंडोज कंप्यूटर के लिए लिंक फीचर की लिमिट
एक बात का ध्यान दें कि विंडोज से लिंकिंग की सुविधा सिर्फ आईफोन के लिए है।
आईपैडOS और मैकOS के लिए ये सुविधा उपलब्ध नहीं है।
इसके अलावा मैसेजिंग फीचर में भी iOS की तरफ से कुछ लिमिट तय की गई है। उदाहरण के लिए मैसेज के जरिए इमेज और वीडियो शेयर करने के अलावा ग्रुप मैसेजिंग नहीं की जा सकती।
दूसरी बात लिंकिंग फीचर तभी तक काम करेगा जब तक फोन कंप्यूटर से कनेक्ट रहेगा।