माइक्रोसॉफ्ट बना रही खुद का नया AI मॉडल, गूगल और OpenAI को मिलेगी टक्कर
टेक दिग्गज कंपनी माइक्रोसॉफ्ट, OpenAI और गूगल को टक्कर देने के लिए अपने एक नए लार्ज लैंग्वेज मॉडल MAI-1 पर काम कर रही। इस मॉडल का नेतृत्व गूगल डीपमाइंड के संस्थापक और AI स्टार्टअप इनफ्लेक्शन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) मुस्तफा सुलेमान कर रहे हैं। द इंफॉर्मेशन की रिपोर्ट के अनुसार, मॉडल को इनफ्लेक्शन से आगे नहीं बढ़ाया गया है, लेकिन मॉडल को स्टार्टअप से प्रशिक्षण डाटा और अन्य तकनीक पर विकसित किया गया हो सकता है।
कंपनी इस महीने प्रीव्यू कर सकती है मॉडल
इस प्रोजेक्ट से परिचित माइक्रोसॉफ्ट के 2 कर्मचारियों ने कहा कि यह मॉडल स्टार्टअप द्वारा विकसित पिछले मॉडलों से अलग है। कंपनी इस महीने के अंत में अपने बिल्ड डेवलपर सम्मेलन में जल्द ही नए मॉडल का प्रीव्यू कर सकती है। कथित तौर पर, MAI-1 में 500 अरब पैरामीटर होंगे, जबकि OpenAI के GPT-4 के 1 लाख करोड़ पैरामीटर हैं। यानी MAI-1 सत्य नडेला के नेतृत्व वाली टेक दिग्गज द्वारा विकसित पिछले ओपन-सोर्स मॉडल से बड़ा होगा।
कंपनी की तरफ से नहीं दी गई कोई जानकारी
नए लार्ज लैंग्वेज मॉडल को लेकर फिलहाल कंपनी की तरफ से आधिकारिक तौर पर कोई भी जानकारी नहीं दी गई है। ऐसी खबरों को लेकर माइक्रोसॉफ्ट के संचार प्रमुख फ्रैंक शॉ ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, 'कभी-कभी समाचार स्पष्ट का एक सका चंद फ्लैश मात्रा होता है।' माइक्रोसॉफ्ट अपने स्वयं के मॉडलों को प्रशिक्षित करने के साथ-साथ भविष्य में भी OpenAI के साथ मिलकर काम करना जारी रखेगी।