Page Loader
व्हाट्सऐप का नया फीचर, यूजर्स किसी के प्रोफाइल फोटो का नहीं ले सकेंगे स्क्रीनशॉट
व्हाट्सऐप स्क्रीनशॉट ब्लॉकिंग फीचर रोल आउट कर रही

व्हाट्सऐप का नया फीचर, यूजर्स किसी के प्रोफाइल फोटो का नहीं ले सकेंगे स्क्रीनशॉट

Jun 13, 2024
10:34 am

क्या है खबर?

मेटा के स्वामित्व वाली व्हाट्सऐप अपने यूजर्स की गोपनीयता के लिए लगातार नए-नए कदम उठा रही है। इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म ने अब एक नया स्क्रीनशॉट ब्लॉकिंग फीचर रोल आउट करना शुरू किया है। इस नए फीचर के तहत यूजर्स व्हाट्सऐप पर किसी भी दूसरे यूजर को अपने प्रोफाइल फोटो का स्क्रीनशॉट लेने से रोक सकेंगे। गोपनीयता की यह अतिरिक्त परत प्रोफाइल फोटो के दुरुपयोग की संभावना को कम करती है।

उपलब्धता

इन यूजर्स के लिए उपलब्ध है यह फीचर

प्रोफाइल फोटो के स्क्रीनशॉट को ब्लॉक करने की सुविधा कुछ बीटा टेस्टर के लिए उपलब्ध है, जो टेस्टफ्लाइट ऐप से iOS के लिए व्हाट्सऐप बीटा का लेटेस्ट वर्जन इंस्टॉल करते हैं। कंपनी आने वाले दिनों में इस फीचर को अपने सभी यूजर्स के लिए रोल आउट करना शुरू करेगी। मेटा अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर प्रोफाइल फोटो का स्क्रीनशॉट ब्लॉक करने वाला फीचर पहले से ही उपलब्ध करा चुकी है।

फीचर

चैट हिस्ट्री शेयर करना होगा आसान

व्हाट्सऐप एंड्रॉयड यूजर्स के लिए चैट हिस्ट्री ट्रांसफर नामक एक नए फीचर काम कर रही है, जिसकी मदद से यूजर्स अपने पुराने फोन से चैट हिस्ट्री को नए फोन में आसानी से ट्रांसफर कर सकेंगे। इस फीचर के लिए व्हाट्सऐप सेटिंग्स में चैट सेक्शन के भीतर ट्रांसफर करने का एक नया सेक्शन प्रदान करेगी। कंपनी भविष्य के अपडेट में अपने सभी एंड्रॉयड यूजर्स के लिए चैट हिस्ट्री ट्रांसफर फीचर को रोल आउट करेगी।