नासा के क्रू-9 मिशन का लॉन्च लाइव देख सकेंगे आप, जानें कब और कैसे
नासा क्रू-9 मिशन को अंतरिक्ष कंपनी स्पेस-X की मदद से 28 सितंबर को लॉन्च करने वाली है। अंतरिक्ष एजेंसी ने आज (26 सितंबर) एक्स पर पोस्ट करके बताया है कि इस मिशन के लॉन्च को लाइवस्ट्रीम किया जाएगा। क्रू-9 मिशन के तहत स्पेस-X के ड्रैगन अंतरिक्ष यान में सवार होकर फाल्कन 9 रॉकेट की मदद से नासा के निक हेग (कमांडर) और रोस्कोस्मोस के कॉस्मोनॉट अलेक्जेंडर गोरबुनोव (मिशन विशेषज्ञ) अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन (ISS) जाएंगे।
कब और कैसे लाइव देख सकेंगे मिशन का लॉन्च?
नासा क्रू-9 मिशन को 28 सितंबर को भारतीय समयानुसार रात 10:47 बजे लॉन्च करेगी। लॉन्च का लाइवस्ट्रीम रात करीब 10:17 बजे शुरू किया जाएगा, जिसे आप नासा की आधिकारिक वेबसाइट, यूट्यूब चैनल, सोशल मीडिया हैंडल्स और नासा+ पर देख सकेंगे। इसके साथ ही आप इसे स्पेस-X के आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल्स पर स्ट्रीम कर पाएंगे। इस मिशन के तहत ही नासा फरवरी, 2025 में ड्रैगन अंतरिक्ष यान से सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर को पृथ्वी पर वापस लाएगी।