व्हाट्सऐप में अवतार या स्टीकर बनाना है आसान, यहां जानें तरीका
मेटा के स्वामित्व वाली इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सऐप यूजर्स को अवतार या स्टीकर बनाने की सुविधा प्रदान करती है। अवतार बनाने के लिए व्हाट्सऐप को ओपन करें और सेटिंग मेन्यू में जाकर अवतार विकल्प चुनें और 'क्रिएट योर अवतार' पर टैप करें। इसके बाद आपको स्किन टोन, हेयर स्टाइल, आउटफिट, बॉडी टाइप, आई शेप, मेकअप और अन्य विकल्प चुनने को मिलेंगे। यहां पसंदीदा विकल्प को चुनें और अवतार से संतुष्ट होने के बाद 'सेव' बटन पर टैप करें।
व्हाट्सऐप पर अवतार स्टिकर कैसे बनाएं?
अवतार स्टिकर बनाने के लिए व्हाट्सऐप ओपन करें और किसी भी कॉन्टैक्ट का चैट ओपन करें। इसके बाद 'इमोजी' मेनू में जाकर 'स्टीकर' विकल्प पर टैप करके 'ऐड' बटन पर क्लिक करें और अपने स्टिकर पैक के लिए एक नाम दर्ज करें। यहां जब आप अपने स्टिकर से संतुष्ट हों, तब अपने स्टिकर पैक में जोड़ने के लिए 'ऐड' बटन पर टैप करें। अंत में स्टिकर पैक को चैट में उपयोग करने के लिए 'पब्लिश' बटन पर टैप करें।
AI से भी बना सकते हैं स्टिकर
व्हाट्सऐप यूजर्स अब AI से भी अपने पसंद का कोई स्टिकर बना सकते हैं। स्टिकर बनाने के लिए सबसे पहले उस चैट को खोलें, जिसमें आप AI स्टिकर भेजना चाहते हैं। अब इमोजी आइकन पर क्लिक करके स्टिकर टैब पर जाएं और क्रिएट बटन पर क्लिक करें। आप जैसा स्टिकर बनाना चाहते हैं उसे हिसाब से डिस्क्रिप्शन दें और जनरेट पर क्लिक करें। स्टिकर जनरेट होने के बाद आप उसे सेव करके किसी अन्य चैट में भी कर सकते हैं।