
मार्क जुकरबर्ग ने की व्हाट्सऐप बिजनेस के लिए AI फीचर्स और मेटा वेरीफाइड की घोषणा
क्या है खबर?
व्हाट्सऐप अपने यूजर्स के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए प्लेटफार्म में लगातार नए-नए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) फीचर्स को जोड़ रही है।
मेटा के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) मार्क जुकरबर्ग ने व्हाट्सऐप बिजनेस के लिए आज नए AI टूल की घोषणा की है, जिसकी मदद से यूजर्स अपने समय की बचत करते हुए और बेहतर तरीके से व्हाट्सऐप से अपने व्यवसाय को संचालित कर सकते हैं।
कंपनी ने व्हाट्सऐप बिजनेस के लिए मेटा वेरीफाइड को भी पेश किया है।
टूल्स
नए फीचर की क्या है खासियत?
मेटा AI के आने से व्हाट्सऐप के बिजनेस यूजर्स अब फेसबुक और इंस्टाग्राम पर विज्ञापन के लिए AI की मदद ले सकेंगे। AI की मदद से बनाए गए विज्ञापन अधिक आकर्षक होंगे, जिससे ग्राहकों को और लुभाया जा सकेगा।
AI टूल की मदद से बिजनेस यूजर्स अपने ग्राहकों को और भी आसान तरीके से सहायता प्रदान कर सकेंगे। यानी इसके साथ ग्राहकों को भी कोई सवाल पूछने और उसका उत्तर पाने में समस्या नहीं होगी।
मेटा वेरीफाइड
मेटा वेरीफाइड भी किया गया पेश
जुकरबर्ग ने व्हाट्सऐप बिजनेस के लिए भी मेटा वेरीफाइड की घोषणा की है, जिसके तहत अब सामान्य यूजर्स के समान व्हाट्सऐप बिजनेस का उपयोग करने वाले यूजर्स भी प्लेटफॉर्म पर वेरीफाइड बैज और मेटा वेरीफाइड की अन्य सुविधाओं का लाभ उठा सकेंगे।
बिजनेस अकाउंट को वेरीफाइड बैज मिलने से बिजनेस यूजर्स खुद को यूनिक बना सकेंगे और उनके ग्राहकों को भी भ्रमित नहीं होना पड़ेगा। यह फीचर आने वाले दिनों में सभी बिजनेस यूजर्स के लिए उपलब्ध होंगे।