मेटा AI भारत में पेश किया गया, यूजर्स के लिए आसान होंगे कई काम
मेटा ने अब अपने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) टूल मेटा AI को भारत में भी पेश कर दिया है। मेटा AI अब कंपनी के व्हाट्सऐप, फेसबुक, इंस्टाग्राम और मैसेंजर ऐप में भी अंग्रेजी में उपलब्ध होगा। कंपनी ने इस AI टूल को कुछ महीने पहले पेश किया था। भारत से पहले कंपनी इसे 12 अन्य देशों में लॉन्च कर चुकी है। मेटा से पहले गूगल ने पिछले हफ्ते अपने AI चैटबॉट जेमिनी को भारत में पेश किया था।
क्या है मेटा AI?
मेटा AI का मुख्य उद्देश्य अपने यूजर्स के लिए कार्यों को आसान बनाना है। यह चैटबॉट यूजर्स के साथ सीधे बातचीत कर सकता है, जो एक सामान्य अस्सिस्टेंट है। चैटबॉट सवालों के जवाब देने और गूगल और माइक्रोसॉफ्ट के बिंग द्वारा संचालित वास्तविक समय की जानकारी प्रदान करने में सक्षम है। यूजर्स इसकी मदद से टेक्स्ट और इमेज भी बना सकते हैं, टेक्स्ट के लंबे टुकड़ों को सारांशित कर सकते हैं और कुछ लिख सकते हैं।
मेटा AI का कैसे करें उपयोग?
मेटा AI को धीरे-धीरे रोल आउट किया जा रहा है और आने वाले दिनों में यह सभी भारतीय यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा। यह फीचर आपके लिए उपलब्ध होने पर व्हाट्सऐप, इंस्टाग्राम, फेसबुक और मैसेंजर में आपको मेटा AI का एक अलग विकल्प दिखाई देगा, जिस पर क्लिक कर आप टेक्स्ट प्रॉम्प्ट को दर्ज कर अपने किसी काम को पूरा कर सकेंगे। चैटबॉट फेसबुक, इंस्टाग्राम और व्हाट्सऐप पर स्टीकर जनरेट करने में भी सक्षम होगा।