इंस्टाग्राम पेश करेगी ब्लेड फीचर, यूजर्स को मिलेगा नया रील्स फीड
मेटा के स्वामित्व वाली फोटो शेयरिंग प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम रील्स के लिए एक नए फीचर पर काम कर रही है, जिसे ब्लेंड कहा जाता है। रिवर्स इंजीनियर एलेसेंड्रो पलुजी के अनुसार, आगामी फीचर आपके द्वारा एक दूसरे के साथ शेयर किए गए वीडियो और आपकी व्यक्तिगत रुचियों के आधार पर आपको और आपके किसी मित्र को रील्स की सलाह देगा। कंपनी फिलहाल इस फीचर पर काम कर रही और भविष्य के अपडेट में यह यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा।
कैसे काम करेगा नया फीचर?
आगामी फीचर को लेकर कंपनी ने जानकारी नहीं दी है कि यह किस तरह काम करेगा, लेकिन ऐसा लगता है कि इंस्टाग्राम यूजर्स और उनके सबसे अच्छे दोस्तों के साथ भेजे गए इंस्टाग्राम रील्स को उन्हें दिखाएगा। टेकक्रंच के अनुसार, टिक-टॉक में ऐसा फीचर नहीं है, इसलिए ब्लेंड इंस्टाग्राम को उन लोगों के लिए उपयोगी होगा, जो दोस्त के साथ में शॉर्ट वीडियो देखना पसंद करते हैं। इस फीचर के उपलब्धता को लेकर फिलहाल सटीक तिथि उपलब्ध नहीं है।
यूजर्स को मिलेगा पोस्ट टू द पास्ट फीचर
इंस्टाग्राम इन दिनों पोस्ट टू द पास्ट नामक फीचर पर भी काम कर रही है, जिसकी मदद से यूजर्स अपने इंस्टाग्राम पोस्ट को बैकडेट कर सकेंगे। कंपनी भविष्य के अपडेट में इस फीचर को अपने सभी यूजर्स के लिए रोल आउट कर सकती है। यह फीचर उपलब्ध होने के बाद पोस्ट सेक्शन में आपको कैलेंडर आइकन के साथ पोस्ट टू द पास्ट नामक एक नया विकल्प दिखाई देगा, जिस पर क्लिक कर आपको एक तिथि चुनने की अनुमति मिलेगी।