व्हाट्सऐप ने पेश किया लोटी स्टिकर फीचर, सभी यूजर्स कर सकेंगे उपयोग
व्हाट्सऐप यूजर्स के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए लगातार नए-नए फीचर्स रोल आउट कर रही है। कंपनी ने हाल ही में लोटी स्टिकर नामक एक नया फीचर रोल आउट करना शुरू किया है। यह नया फीचर यूजर्स को अधिक खास और गतिशील एनिमेशन के साथ स्टिकर प्रयोग करने की अनुमति देता है। व्हाट्सऐप एक नए स्टिकर पैक के माध्यम से स्टिकर के लिए लोटी सपोर्ट पेश कर रही है।
सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा नया फीचर
iOS के लिए ऐप स्टोर और एंड्रॉयड के लिए गूगल प्ले स्टोर से लेटेस्ट व्हाट्सऐप अपडेट के साथ, यूजर्स अब व्हाट्सऐप पर लोटी स्टिकर का आनंद ले सकते हैं। कंपनी फिलहाल एंड्रॉयड और iOS यूजर्स के लिए ही इस फीचर को रोल आउट कर रही है, लेकिन जल्द ही यह सभी डेस्कटॉप यूजर्स के लिए भी उपलब्ध होगा। अगर आप फिलहाल लोटी स्टिकर का उपयोग नहीं कर पा रहे हैं तो तत्काल अपने ऐप स्टोर से व्हाट्सऐप को अपडेट करें।
फेवरेट सेक्शन पेश कर रही व्हाट्सऐप
व्हाट्सऐप ने हाल ही में चैट टैब में 'फेवरेट' नामक एक नए सेक्शन को जोड़ा है और अब इसे अपने यूजर्स के लिए भी रोल आउट कर रही है। व्हाट्सऐप के एंड्रॉयड यूजर्स को अब चैट टैब में ऑल, अनरीड और ग्रुप्स के साथ फेवरेट सेक्शन दिखेगा, जिसमें वह उन चैट्स को देख सकेंगे, जिन्हें उन्होंने फेवरेट सेट किया हो। कंपनी इस फीचर को धीरे-धीरे अपने सभी एंड्रॉयड यूजर्स के लिए रोल आउट कर रही है।