रिलायंस के चेन्नई स्थित परिसर में बन सकता है मेटा का देश का पहला डाटा सेंटर
क्या है खबर?
सोशल मीडिया दिग्गज मेटा चेन्नई स्थित रिलायंस इंडस्ट्रीज के परिसर में अपना देश का पहला डाटा सेंटर बना सकती है।
मामले से परिचित लोगों ने बताया कि मार्क जकरबर्ग के नेतृत्व वाली कंपनी मेटा ने पिछले महीने जामनगर में हुए अनंत अंबानी के प्री-वेडिंग समारोह में इस समझौते को अंतिम रूप दिया था।
इस डाटा सेंटर का फायदा यह होगा कि मेटा अपनी फेसबुक, इंस्टाग्राम और व्हाट्सऐप आदि ऐप्स के यूजर जनरेटेड डाटा को स्थानीय स्तर पर स्टोर कर सकेगी।
मेटा
अभी सिंगापुर में स्टोर होता है डाटा
इकॉनोमिक टाइम्स ने मामले से परिचित लोगों के हवाले से यह जानकारी दी है।
मेटा के लिए भारत उसका सबसे बड़ा बाजार है। भारत में डाटा सेंटर बनने के बाद उसके लिए डाटा प्रोसेसिंग और तेजी से हो सकेगी। इससे यूजर्स अनुभव भी बेहतर होगा और वैश्विक डाटा हब से डाटा भेजने में आने वाली मेटा की लागत भी कम हो जाएगी।
अभी कंपनी भारतीय यूजर्स के डाटा को सिंगापुर स्थित डाटा सेंटर में स्टोर करती है।
प्लांट
10 एकड़ में फैला है परिसर
जानकारों का कहना है कि बड़े आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) मॉडल को लेकर सरकार ने सख्ती अपनाई है। इसलिए भी मेटा भारत में डाटा सेंटर बनाने की इच्छुक है।
बता दें कि चेन्नई के अंबात्तुर इंडस्ट्रियल एस्टेट में रिलायंस का 10 एकड़ में फैला परिसर है। यह रिलायंस इंडस्ट्रीज, डिजिटल रियल्टी और ब्रूकफील्ड एसेट मैनेजमेंट का एक ज्वॉइंट वेंचर है और इसकी क्षमता 100-मेगावाट (MW) लोड की है। हालांकि, अभी तक आधिकारिक तौर पर इस समझौते की पुष्टि नहीं हुई है।