Page Loader
व्हाट्सऐप में मेटा AI से जनरेट कर सकते हैं तस्वीर, जानें तरीका
व्हाट्सऐप में मेटा AI से तस्वीर जनरेट कर सकते हैं (तस्वीर: अनस्प्लैश)

व्हाट्सऐप में मेटा AI से जनरेट कर सकते हैं तस्वीर, जानें तरीका

May 12, 2024
11:56 am

क्या है खबर?

मार्क जुकरबर्ग की कंपनी मेटा अपने अलग-अलग प्लेटफॉर्म में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) फीचर्स जोड़ रही है। कंपनी ने हाल ही में अपने इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सऐप में भी अपने AI चैटबॉट मेटा AI को जोड़ा है। इस AI टूल का उपयोग करके यूजर्स प्रॉम्प्ट दर्ज कर कोई भी इमेज जनरेट कर सकते हैं। यह फीचर फिलहाल सीमित यूजर्स के लिए उपलब्ध है और कंपनी जल्द ही इसे सभी के लिए पेश करेगी।

तरीका

व्हाट्सऐप पर मेटा AI इमेज जनरेटर का उपयोग कैसे करें?

सबसे पहले अपनी चैट स्क्रीन के निचले दाएं कोने में मेटा AI लोगो को खोजें और इसका AI इंटरफेस खोलने के लिए इस पर टैप करें। इसके बाद नियम एवं शर्तों को स्वीकार करके आप, जिस प्रकार की तस्वीर AI से जनरेट करना चाहते हैं, वैसा प्रॉम्प्ट दर्ज करें। प्रॉम्प्ट दर्ज करने के बाद सेंड बटन पर टैप करें। अब मेटा AI आपके इनपुट के आधार पर एक इमेज जनरेट करेगा।

जरुरी बात

मेटा AI का उपयोग करते समय इन बातों का रखें ध्यान?

मेटा AI का उपयोग करके आप व्हाट्सऐप पर एक दिन में अधिकतम 25 तस्वीरें ही जनरेट कर सकते हैं। यह फीचर अभी पूरी तरह से रोलआउट नहीं किया गया है। इस वजह से AI से जनरेट की गई तस्वीरें कई बार आपकी उम्मीद के अनुसार सही नहीं हो सकती हैं। हालांकि, AI इमेज जनरेट करते समय हमेशा प्रॉम्प्ट को सही-सही और साफ शब्दों के साथ ही दर्ज करें, जिससे आउटपुट सही मिलेगा।