फिल्म 'एमएस धोनी' में काम कर चुके अभिनेता संदीप नाहर ने की आत्महत्या
पूर्व भारतीय क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी की बायोपिक फिल्म 'एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी' में काम कर चुके अभिनेता संदीप नाहर सोमवार को अपने मुंबई के आवास में मृत पाए गए हैं। इस घटना के कुछ घंटे पहले ही उन्होंने फेसबुक पर एक वीडियो के साथ एक सुसाइड नोट साझा किया था। इसमें उन्होंने अपने आत्महत्या करने की बात कही थी। इस घटना के बाद उन्हें SRV अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
संदीप शादीशुदा जिंदगी को लेकर थे परेशान
फेसबुक पर संदीप ने लिखा था कि वह अपनी शादीशुदा जिंदगी को लेकर परेशान हैं। संदीप ने अपनी पत्नी कंचन शर्मा के साथ रिलेशनशिप की समस्याओं को लेकर अपना अनुभव साझा किया था। इस अभिनेता ने लिखा था कि हर दिन कई मुद्दों पर उनकी पत्नी से लड़ाई होती रहती है। संदीप ने आरोप लगाया था कि उनकी सास ने भी उन्हें परेशान किया है। उन्होंने कहा था कि उनकी मृत्यु के लिए किसी को जिम्मेदार नहीं ठहराया जाना चाहिए।
पहले भी आया था मन में आत्महत्या का विचार- संदीप
खबरों के मुताबिक, संदीप फिल्म जगत की राजनीति से भी परेशान थे और कथित तौर पर उन्हें कम अवसर भी मिले। उन्होंने कहा था कि यह पहली बार नहीं है, जब उनके मन में आत्महत्या का ख्याल आया। वह इसी उम्मीद में जी रहे थे कि चीजें आगे जाकर अपने आप बेहतर होंगी। रिपोर्ट के मुताबिक, उन्होंने कहा, "अब मुझे यह कदम (आत्महत्या) खुशी से उठाना होगा, क्योंकि इस जीवन ने मुझे केवल नरक दिखाया है।"
पोस्टमार्टम के बाद पता चल पाएगा मृत्यु का सही कारण
जब यह घटना हुई तो उस समय संदीप की पत्नी घर में मौजूद थीं। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि संदीप की पत्नी घटना के बाद उन्हें अस्पताल ले गई, लेकिन बचाया नहीं जा सका। पुलिस उपायुक्त विशाल ठाकुर ने कहा, "शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और इसके बाद ही मृत्यु के सही कारणों का पता लगाया जा सकता है।" इस मामले में एक केस दर्ज कर लिया गया है और जांच चल रही है।
संदीप के को-स्टार सुशांत ने भी पिछले साल कथित तौर पर की थी आत्महत्या
पिछले साल जून में धोनी की बायोपिक फिल्म में संदीप के को-स्टार अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने भी कथित तौर पर आत्महत्या कर ली थी। सुशांत की कथित आत्महत्या के बाद यह घटना काफी चर्चा में रही थी और उसके बाद काफी विवाद भी हुआ था। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद इस मामले की जांच पिछले साल अगस्त में CBI को सौंपी गई थी। इस मामले की जांच में ED और NCB जैसी जांच ऐजेंसियां भी शामिल थीं।
आत्महत्या का विचार आने पर काउंसलिंग की सेवाएं मुफ्त में प्राप्त करें
अगर आपके मन में आत्महत्या के विचार आते हैं, तो तुरंत सरकार द्वारा जारी किए हेल्पलाइन नंबरों पर संपर्क करें। इससे आपकी अच्छी काउंसलिंग हो जाएगी और आपको अवसाद से बाहर निकलने में मदद मिलेगी। सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय ने मानसिक स्वास्थ्य के निदान के लिए हेल्पलाइन नंबर (1800-599-0019) जारी किया है। आप काउंसलिंग के लिए AASRA (NGO) के नंबर 022 2754 6669 पर संपर्क कर सकते हैं। यह संस्था भी फ्री में काउंसलिंग की सेवाएं प्रदान करती हैं।