सलमान खान की पूर्व गर्लफ्रेंड सोमी अली ने अभिनेता पर लगाया धोखा देने का आरोप
क्या है खबर?
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता सलमान खान फिल्मों में अभिनय के अलावा अपनी प्रेम कहानियों के लिए जाने जाते हैं।
अब पूर्व अभिनेत्री सोमी अली ने सलमान पर गंभीर आरोप लगाए हैं। सोमी ने 20 साल पहले सलमान से हुए अपने ब्रेकअप के बारे में खुलासा किया है।
उन्होंने आरोप लगाया है कि अभिनेता ने उन्हें धोखा दिया था। खबरों की मानें तो सलमान ने अभिनेत्री सोमी को आठ सालों तक डेट किया था।
बयान
सलमान से ब्रेकअप हुए हो चुके हैं 20 साल- सोमी
एक इंटरव्यू में सोमी ने बताया था कि वह सलमान के साथ शादी करने का सपना देख चुकी थीं। ज़ूम से बात करते हुए सोमी ने खुलासा किया है कि सलमान उनके प्रति वफादार नहीं थे।
उन्होंने बताया, "हम लोग अलग चुके हैं और उनसे ब्रेकअप हुए 20 साल हो चुके हैं। सलमान ने मुझे धोखा दिया जिसके बाद मैंने उनसे ब्रेकअप कर लिया था।"
उन्होंने आगे बताया है कि उन्हें सलमान से कुछ भी सीखने को नहीं मिला है।
बयान
सलमान के माता-पिता से मुझे कई अच्छी चीजें सीखने को मिली- सोमी
सोमी ने सलमान के परिवार वालों के व्यवहार की प्रशंसा की है। उन्होंने खासतौर पर सलमान की मां की तारीफ की है।
उन्होंने कहा, "मैंने सलमान से एक भी चीज नहीं सीखी लेकिन उनके माता-पिता से मुझे कई अच्छी चीजें सीखने को मिली हैं। सबसे बड़ी चीज जो मुझे सीखने को मिली कि वे किसी का धर्म नहीं देखते। वे सभी लोगों को बराबरी का दर्जा देते हैं। उनके घर के दरवाजे सभी के लिए खुले थे।"
जानकारी
सोमी भारत आकर सलमान से करना चाहती थी शादी
उन्होंने इंटरव्यू में बताया था, "यह 1991 का साल था जब मैं केवल 16 साल की थी। उस वक्त मैंने फिल्म 'मैंने प्यार किया' देखी थी, जिसके बाद अपने पैरेंट्स को बताया कि मुझे सलमान से शादी करनी है। मैंने अपने माता-पिता को बताया कि मुझे कल भारत जाना है।"
सोमी ने बताया कि वह कभी एक कलाकार नहीं बनना चाहती थीं। दरअसल, अभिनेत्री भारत आकर सलमान से शादी करना चाहती थी।
जानकारी
सोमी को फिल्मी करियर में नहीं थी दिलचस्पी
सोमी ने खुलासा किया है कि वह फिल्म इंडस्ट्री के लिए बिल्कुल अनफिट थी। उन्होंने बताया कि उन्हें फिल्मों में करियर बनाने की दिलचस्पी नहीं थी।
वर्कफ्रंट
सोमी ने इन फिल्मों में किया है काम
सोमी का जन्म पाकिस्तान के कराची में हुआ था। भारत आने के बाद इस अभिनेत्री को कई फिल्मों में देखा गया है। वह साल, 1999 में अपनी मां के साथ रहने के लिए फ्लोरिडा चली गई थी।
सोमी ने बॉलीवुड में 'अंत (1994)', 'कृष्णा अवतार (1993)', 'यार गद्दार (1994)', 'तीसरा कौन? (1994)' जैसी फिल्मों में काम किया है।
सोमी 'नो मोर टीयर्स' नाम की एक NGO चलाती हैं। इसके माध्यम से वह महिला अधिकारों के लिए काम करती हैं।
वर्कफ्रंट
इन फिल्मों में नजर आएंगे सलमान
सलमान इन दिनों फिल्म 'राधे: योर मोस्ट वॉन्टेड भाई' को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म में उनके साथ दिशा पटानी, रणदीप हुड्डा और जैकी श्रॉफ नजर आएंगे।
इसके अलावा वह फिल्म 'अंतिम: द फाइनल ट्रूथ', 'कभी ईद कभी दिवाली' और 'टाइगर 3' में भी दिखने वाले हैं।
सलमान, शाहरुख खान अभिनीत 'पठान' में नजर आएंगे। इसके अलावा उन्हें आमिर खान की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' में भी एक कैमियो की भूमिका में देखा जाएगा।