केरल सरकार राज्य के स्कूलों के लिए बनाएगी खुद का AI इंजन
क्या है खबर?
केरल सरकार स्कूलों के लिए अपना खुद का आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) इंजन बनाने की योजना बना रही है।
शिक्षा मंत्री वी. शिवनकुट्टी ने बताया कि यह इंजन केरल इंफ्रास्ट्रक्चर एंड टेक्नोलॉजी फॉर एजुकेशन (KITE) के नेतृत्व में बनाया जाएगा।
इससे पहले, राज्य ने शिक्षकों को AI की ट्रेनिंग दी थी। यह घोषणा इंटरनेशनल सेंटर फॉर फ्री एंड ओपन सोर्स सॉफ्टवेयर (ICFOSS) परिसर में हुई, जहां 'लिटिल काइट्स' राज्य शिविर का उद्घाटन किया गया।
शिक्षा
स्कूलों में रोबोटिक्स शिक्षा को बढ़ावा
मंत्री ने बताया कि स्कूलों में 29,000 रोबोटिक किट बांटी गई हैं। इन किटों में आर्डुइनो ऊनो, सेंसर, मोटर और अन्य उपकरण शामिल हैं, जो छात्रों को रोबोटिक्स सिखाने में मदद करेंगे।
इंडियन ऑयल, कोचीन शिपयार्ड और अन्य कंपनियों ने CSR फंड से इस पहल में सहयोग किया है।
सरकार चाहती है कि ज्यादा कंपनियां आगे आकर शिक्षा में योगदान दें, ताकि सभी बच्चों को नई तकनीकों का लाभ मिल सके।
डिजिटल सुरक्षा
डिजिटल सुरक्षा और AI शिक्षा पर ध्यान
शिक्षा मंत्री ने कहा कि बच्चों के डिजिटल उपकरणों के ज्यादा इस्तेमाल और फर्जी खबरों से जुड़ी समस्याओं को ICT पाठ्यक्रम में शामिल किया गया है।
केरल सरकार चाहती है कि स्कूलों में टेक्नोलॉजी शिक्षा को और मजबूत किया जाए। कार्यक्रम में कई विशेषज्ञों ने भी हिस्सा लिया, जिनमें सिंगापुर विश्वविद्यालय और केरल विश्वविद्यालय के प्रोफेसर शामिल थे।
पिछले साल, केरल ने देश में पहली बार सरकारी स्कूलों में शिक्षकों को AI की ट्रेनिंग दी थी।