Page Loader
सैम ऑल्टमैन अगले सप्ताह आ सकते हैं भारत, जानिए कब होगा दौरा 
सैम ऑल्टमैन 5 फरवरी को भारत दौरे पर आ सकते हैं

सैम ऑल्टमैन अगले सप्ताह आ सकते हैं भारत, जानिए कब होगा दौरा 

Jan 30, 2025
09:27 am

क्या है खबर?

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) कंपनी OpenAI के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) सैम ऑल्टमैन अगले सप्ताह भारत के दौरे पर आ सकते हैं। रिपोर्ट के अनुसार, ऑल्टमैन का दौरा 5 फरवरी को संभावित है और वे नई दिल्ली में सरकारी अधिकारियों से मुलाकात कर सकते हैं। इस कार्यक्रम को अभी अंतिम रूप नहीं दिया है। इसमें बदलाव भी हो सकता है। इससे पहले ऑल्टमैन 2023 में AI की क्षमता पर चर्चा करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी।

आरोप 

कॉपीराइट उल्लंघन का लग चुका है आरोप 

समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने सूत्रों के हवाले से सैम ऑल्टमैन के दौरे की जानकारी दी है। हालांकि, इसको लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। उनकी यात्रा ऐसे समय में हो रही है, जब वह भारत में कानूनी कार्रवाई का सामना कर रहे हैं। समाचार एजेंसी ANI सहित हिंदुस्तान टाइम्स सहित लगभग एक दर्जन डिजिटल मीडिया ने अपने AI मॉडल को प्रशिक्षित करने के लिए उनकी सामग्री का उपयोग करने के लिए OpenAI के खिलाफ मुकदमा दायर किया है।

जबाव 

कंपनी दे चुकी है यह जवाब

कॉपीराइट कानूनों का उल्लंघन के आरोपों से घिरी OpenAI ने इस मामले को भारतीय अदालत के अधिकार क्षेत्र से बाहर बताया था। कंपनी ने कहा था कि न तो भारत में उसका कोई कार्यालय है न ही कोई डाटा सेंटर है। इसके अलावा अमेरिका में पहले से चल रहे इसी तरह के मामलों के चलते वह कोई डाटा नहीं हटा सकती। अमेरिका में भी उसके खिलाफ द न्यूयॉर्क टाइम्स, शिकागो ट्रिब्यून और अन्य ने कॉपीराइट उल्लंघन मुकदमा दायर किया है।